नई दिल्ली- भारतीय टीम के चार दिग्गज खिलाड़ियों ने हैदराबाद में एक ऐसा ‘उल्टा’ काम कर दिया जिसे देख कर सभी हैरान हो गए। हालांकि दर्शकों ने इसे देखकर खूब मजा भी लिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज़ का तीसरा मैच भले ही बारिश की बाधा के चलते रद हो गया हो, लेकिन यहां मौजूद फैंस ने मैच रद होने के बावजूद खूब इंजॉय किया। हालांकि दर्शकों को मैच न होने की निराशा जरूर हुई लेकिन फिर भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दर्शकों का अपने निराले अंदाज़ में मनोरंजन तो कर ही दिया। आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो गया, तो चलिए आपको बताते हैं कि भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा क्या कर दिया जो दर्शक रद मैच में भी खुश हो गए।
धौनी, विराट, रोहित और पांड्या ने किया ये ‘उल्टा’ काम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज़ बराबरी पर थी पहला मैच भारत ने जीता था तो दूसरे में ऑस्ट्रेलिया ने बाज़ी मारकर सीरीज़़ के रोमांच को बढ़ा दिया था, और इसी वजह से हैदराबाद में होने वाले मैच निर्णायक और काफी अहम भी हो गया था। सीरीज़ का कारवां हैदराबाद के उप्पल पहुंचा तो बारिश ने बाधा डाल दी। 6.30 बजे टॉस होना था, लेकिन गीले आउटफील्ड के चलते अंपायरों ने 7 बजे मैदान का मुआयना करना तय किया। एक तरफ ग्राउंड स्टाफ जहां मैदान की स्थिति को खेलने लायक बनाने की कोशिशों में जुटा था, तो दूसरी तरफ विराट, धौनी, पांड्या और रोहित कुछ अलग कर ऑस्ट्रेलिया को चकमा देने का अभ्यास कर रहे थे। ये चारों भारतीय खिलाड़ी बाएं हाथ के बल्लेबाजों की तरह बैटिंग कर कुछ बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश कर रहे थे।
कप्तान विराट कोहली ने इसकी शुरुआत की और फिर हिटमैन रोहित ने भी इस तरह बल्लेबाजी में हाथ आजमाए। इसके बाद महेंद्रसिंह धौनी और हार्दिक पांड्या भी इस कार्य में शामिल हुए। धौनी और रोहित ने बाएं हाथ से भी काफी अच्छे शाट्स लगाए।मैदान गीला होने की वजह से मैच तो नहीं हो सका, लेकिन विराट, रोहित, पांड्या और धौनी ने बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर कुछ स्ट्रोक्स लगाते हुए मैदान में मौजूद हजारों दर्शकों का मनोरंजन तो कर ही दिया।