breaking news कारोबार ख़बर देश बड़ी ख़बरें

हैदराबाद पहुंची इवांका ट्रंप, बोली- मैं भारत के इतिहास और संस्कृति की बड़ी प्रशंसक हूं

हैदराबाद : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और पूर्व मॉडल इवांका ट्रंप भारत पहुंच चुकी हैं। वह यहां मंगलवार को शुरू होने वाले वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (GES 2017) में हिस्सा लेंगी। उन्होंने भारत आते ही यहाँ की इतिहास और संस्कृति की तारीफ की।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप दो दिवसीय यात्रा पर आज सुबह यहां पहुंची। इंवाका वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) के शुभारंभ में हिस्सा लेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर बाद इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वह जीईएस में शामिल होने के लिए तीन बजे हैदराबाद इंटरनेशनल कंवेशन सेंटर (एचआईसीसी) जाएंगी तथा वहां पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगी। इवांका मोदी से भी एक शिष्टाचार भेंट करेंगी। इवांका सम्मेलन में ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। वह बुधवार को एचआईसीसी के सत्र में हिस्सा लेंगी तथा अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी। 29 नवंबर की रात को इवांका दुबई के लिए रवाना होंगी। इवांका ट्रंप ने कहा कि मैं भारत की इतिहास और संस्कृति की प्रशंसक हूं। मैं अपनी भारत यात्रा को लेकर बेहद उत्सुक हूं और उम्मीद करती हूं कि भारत को और जानने के लिए जल्द ही यहां दोबारा आऊंगी।

इस समिट का फोकस चार इनोवेटिव, हाई ग्रोथ इंडडस्ट्री- हेल्थकेयर ऐंड लाइफ साइंसेज (चिकित्सा एवं जीवन विज्ञान), डिजिटल इकॉनमी ऐंड फाइनैंशल टेक्नॉलजी (डिजिटल अर्थव्यवस्था और वित्तीय तकनीक), एनर्जी ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (ऊर्जा एवं बुनियादी ढांचा) एवं मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट (मीडिया एवं मनोरंजन)- पर होगा। लेकिन, इसमें ‘हॉलिवुड से नॉलिवुड (नाइजीरिया) से बॉलीवुड’ समेत कई अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी।

जानिए कौन है इवांका ट्रंप –

36 साल की इवांका डोनाल्ड और इवाना ट्रम्प की बेटी हैं। वे अपने पिता का बिजनेस संभालती हैं। वे यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के व्हॉर्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से ग्रेजुएट हैं। 2009 में उन्होंने जरेद कुशनर से शादी की। उनकी एक बेटी और दो बेटे हैं। वे ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं। ट्रम्प होटल्स की को-फाउंडर भी हैं। इवांका बीते मार्च से डोनाल्ड ट्रंप  की सीनियर एडवाइजर भी हैं।

इवांका ने 2007 में ज्वेलरी कलेक्शन लॉन्च किया। 2011 में इवांका ट्रम्प नाम से ही रिटेल फैशन लाइन शुरू की। इसके तहत जूते, हैंडबैग्स, अपैरल्स, एसेसरीज, ज्वेलरी, फ्रेगरेंस जैसे प्रोडक्ट्स ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स पर बेचे जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *