हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बहुप्रतीक्षित हैदराबाद मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे और इसका वाणिज्यिक परिचालन 29 नवंबर से शुरू होगा। पहले चरण में नगोले और मियापुर के बीच 30 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत मंगलवार दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री करेंगे। इस मार्ग में 24 स्टेशन होंगे। मोदी के साथ तेलगांना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव मियापुर से कुकतपल्ली तक मेट्रो में सफर करेंगे। तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी.रामा राव ने कहा कि शुरुआत में मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी।
हैदराबाद में आम तौर पर ट्रैफिक जाम की समस्या काफी देखी जाती है। मेट्रो आने से लोगों को इस समस्या से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि कम से कम पूर्वी भाग के उपनगरीय घने इलाकों कुकतपल्ली, और पश्चिमी उपनगरीय इलाके आईटी हब हाईटेक सिटी में काफी राहत मिलेगी। 24 स्टेशनों के साथ शुरु होने जा रहा मेट्रो प्रोजेक्ट का यह पहला चरण शहर के व्यस्त इलाकों जैसे राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, उस्मानिया यूनिवर्सिटी, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन और बड़े व्यवसायिक स्थान बेगमपेट और अमरपेट जैसे स्टेशनों से गुजरेगी।
मेट्रो निर्माण कंपनी ‘एल एंड टी मेट्रो रेल हैदराबाद लिमिटेड’ के एमडी और सीईओ शिवानंद निंबर्गी के अनुसार, 30 किमी की सबसे लंबी दूरी की मेट्रो कनेक्टिविटी के साथ ही यह भारत का सबसे पहला शहर बन गया है। उन्होंने कहा, यहां के स्टेशन पूरी तरह से खुले हैं, दूसरे शहरों की तरह यहां टनल्स नहीं हैं। इस प्रोजेक्ट में हमने सबसे कम जमीन का उपयोग किया है। दूसरी बड़ी खासियत ये है कि दूसरे यातायात के साधनों जैसे बसों, टैक्सियों, ऑटोरिक्शा और यहां तक कि बाइक कनेक्टिविटी का भी काफी ध्यान रखा गया है।
मेट्रो का सफर आसान बनाने के लिए 57 कोच तैयार किए गए हैं। प्रत्येक ट्रेन में फिलहाल 3 कोच होंगे जिनको भविष्य में 6 कोच का किया जाएगा। 3 कोच की ट्रेन में एक बार में 330 यात्री सफर कर सकेंगे। पूरा ट्रैक 72 किलोमीटर का बनकर के तैयार होगा, जिसमें 12 किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड होगा। फिलहाल केवल एलिवेटेड ट्रैक का 30 किलोमीटक का हिस्सा तैयार हुआ है।