हेमंत सोरेन की सरकार में नाम परिवर्तन घोटाला का खुलासा कर रही है बीजेपी 

ख़बर

हेमंत सोरेन की सरकार में नाम परिवर्तन घोटाला का खुलासा कर रही है बीजेपी 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल सहदेव ने बताया… झारखंड में घोटाला की लंबी लिस्ट है, बालू घोटाला कोयला घोटाला खनन घोटाला लेकिन इस घोटाला एक नया घोटाला शामिल हो गया है नाम घोटाला….इस सरकार में नाम परिवर्तन का मामला सामने आया है. 20-25 वर्षों का नाम परिवर्तन रजिस्टर को ही गायब कर दिया गया है। किसने कब नाम बदला किसने धर्म बदल इसका कोई भी रजिस्टर दस्तावेज नहीं है रजिस्टर की गायब कर दिया।  कहीं बड़े पैमाने में धर्मांतरण हुआ है उसे छुपाने की कोशिश तो नहीं की जा रही है जिस तरह बड़े पैमाने पर संथाल परगना में धर्म परिवर्तन हुआ है. बिहार में जिस तरह से चुनाव आयोग द्वारा SIR किया जा रहा है. झारखंड में भी इसकी मांग उठाने लगी है। और हमें लगता है कि पूरे देश में SIR लागू होगा. शायद इस SIR से बचने के लिए झारखंड  में यह दस्तावेज गायक कर रहे हैं।  धर्मांतरण को छुपाने के लिए एक बड़ी साजिश की जा रही है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *