हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज गया है। तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरीये दी। आयोग ने कहा कि चुनाव में फोटो वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल होगा। हालांकि गुजरात चुनाव के लिए आज तारीखों का ऐलान नहीं किया गया।
हिमाचल में कब पड़ेंगे वोट –
16 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी।
9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में वोट डाले जाएंगे।
18 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती।
मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 7 हजार 5 सौ 21 पोलिंग स्टेशन हैं। सभी पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर होंगे और सभी जगहों पर वीवीपैट (VVPAT) का इस्तेमाल किया जाएगा।आयोग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज यानी गुरुवार से आचार संहित लागू होगी। आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि पहली बार किसी राज्य चुनाव में पूरी तरह वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। हर उम्मीदवार चुनाव प्रचार में खर्च कर सकता है। हर चुनावी रैली की वीडियोग्राफी होगी।ज्योति ने कहा कि मतदाता वीवीपैट से निकली पर्ची से उस उम्मीदवार के नाम का मिलान कर ले जिसको वोट दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हर उम्मीदवार को हर कॉलम भरने होंगे और ऐसा न करने पर नोटिस जारी किया जाएगा।
‘दोबारा सरकार बनाने के लिए तैयार है कांग्रेस’
चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत करते हुए कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश की प्रभारी रंजीता रंजन ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस पार्टी लड़ाई जीतने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम काफी दिनों से चुनाव आयोग कि घोषणा के इंतजार में बैठे थे। कांग्रेस की लगातार छह बार हिमाचल में सरकार रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कुछ सत्ता पलट हुआ, लेकिन इस बार हम दोबारा हिमाचल प्रदेश में अपनी सरकार बना रहे हैं। 3 साल की मोदी सरकार में आम जनता त्रस्त है। हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह के सुशासन के चलते हम दोबारा अपनी सरकार बनाएंगे।