हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मंडी और कुल्लू के कुछ स्थानों पर शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
शुरुआती जानकारी में पता चला है कि मंडी जिले के करसोग और कुल्लू के आनी क्षेत्र में लोगों ने भूकम्प के झटके महसूस किए. इससे लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए.
शुक्रवार सुबह 8 बजकर 7 मिनट पर झटके महसूस किए गए हैं. फिलहाल जान और माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है. एसडीएम करसोग हितेश आजाद ने भूकंप की पुष्टि की है.
हालांकि उन्होंने किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि फिर भी रेवेन्य विभाग को पड़ताल के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मंडी भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील क्षेत्रों में 5वें स्थान पर है. आए दिनों चंबा में सबसे ज्यादा झटके महसूस किए जाते रहे हैं. सूबे में साल 1905 में सबसे बड़ा भूकंप आया था. तब 20 हजार से अधिक लोगों की जान गई थी.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मंडी भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील क्षेत्रों में 5वें स्थान पर है. आए दिनों चंबा में सबसे ज्यादा झटके महसूस किए जाते रहे हैं. सूबे में साल 1905 में सबसे बड़ा भूकंप आया था. तब 20 हजार से अधिक लोगों की जान गई थी.