breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें

हिंडन एयरबेस में घुस रहे संदिग्ध को मारी गई गोली, आतंकी हमले का जारी था अलर्ट 

नई दिल्ली : मंगलवार रात दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरबेस में एक संदिग्ध व्यक्ति के घुसने की कोशिश में जवानों ने उसे गोली मार दी। जवानों ने उसे रोका और जब वह नहीं रुका तो उसके पैर में गोली मारनी पड़ी। इस युवक की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है और इसकी की पहचान प्रतापगढ़ निवासी सुजीत के रूप में की गई है। वह पिछले तीन साल से दिल्ली के आनंद विहार इलाके में रहकर मजदूरी करता था। यह घटना मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे की है। सुरक्षा एजेंसियों के कई अधिकारी युवक से पूछताछ कर रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने बताया है कि किसी ने उसे एयरबेस के बाहर खड़े डमी मॉडल एयरक्राफ्ट में बैठ कर सऊदी अरब जाने की बात कही थी। उससे यह भी कहा था कि वहां उसे नौकरी मिल जाएगी, इसके बाद उसने एयरबेस में घुसने की कोशिश की थी। परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक का मानसिक हालत ठीक नहीं है। फ़िलहाल आरोपी युवक एयरफोर्स अस्पताल में भर्ती है।

गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस को लेकर करीब दो दिन पहले इंटेलीजेंस एजेंसियों की ओर से एक अलर्ट जारी किया गया था। इस अलर्ट में कहा गया था कि लश्कर-ए-तैयबा के कुछ आतंकी हिंडन समेत उत्तर प्रदेश के कुछ अहम एयरबेसेज को निशाना बना सकते हैं। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) की ओर से रविवार को एक रिपोर्ट में एयरबेसेज पर बढ़ते आतंकी खतरे के बारे में आगाह किया था। इस रिपोर्ट में कहा गया था, ‘लश्कर-ए-तैयबा के छह से सात आतंकी उत्तर प्रदेश में इंडियन एयरफोर्स के बेसेज खासतौर पर हिंडन को निशाना बना सकते हैं।’ इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि लश्कर, एयरबेस को निशाना बनाने के लिए बेचैन हो रहा है। शुरुआती इनपुट्स के मुताबिक कुछ आतंकी जिनकी संख्या 6 से 7  हो सकती है वह कश्मीर में इस तरह के हमलों के लिए तैयार हो रहे हैं। यह हमला तड़के चार बजे के आसपास हो सकता है जब गार्ड बदले जाते हैं। आतंकी एके-47 राइफल्स, ग्रेनेड लॉन्चर्स और हैंड ग्रेनेड्स से लैस हो सकते हैं।

अधिकारी की ओर से बताया गया है कि लश्कर, जम्मू कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से कमजोर होता जा रहा है इसलिए वह बड़े हमले की फिराक में है और अपने कैडर्स में उत्साह भरने के लिए कुछ खास काम को अंजाम देने की फिराक में है। आपको बता दें कि जनवरी 2016 में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने पठानकोट स्थित एयरबेस पर हमला किया था।

बताते चलें कि हिंडन एशिया में सबसे बड़ा और पूरी दुनिया में 8वां सबसे बड़ा एयरबेस माना जाता है। सुरक्षा की दृष्टि से भी हिंडन एयरबेस बेहद संवेदनशील माना जाता है। यहाँ जवानों को बिना अनुमति घुसने वालों को गोली मारने का आदेश होता है।  हाल ही में इस एयरबेस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके मद्देनजर भी मंगलवार की घटना संवेदनशील है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *