पटना : एक तरफ जहां पूरे बिहार में बाढ़ का कहर विनाश लीला का रौद्र रूप दिखा रहा है तो दूसरी तरफ हैवानों की दरिंदगी भी विनाश लीला से कम नहीं है। ताजा मामला बिहार के पूर्णिया जिले में प्रकाश में आया है जहां बाढ़ पीड़ित एक नाबालिक लड़की को रात के अंधेरे में गांव के कुछ दरिंदों ने अगवा कर लिया फिर मुंह दबाते हुए उसे सुनसान जगह ले गए जहां दरिंदों ने बारी बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब लड़की इसका विरोध कर रही थी तो दरिंदों के द्वारा मारपीट भी की गई जिससे वह जख्मी हो गई ।वहीं अपनी हवस की भूख मिटाने के बाद दरिंदों ने उसकी जुबान बंद रखने के लिए उसके पेट पर चाकू से वार कर दिया और हाथ पैर बांधकर धान के खेत में फेंकते हुए फरार हो गए। फिर लड़की किसी तरह खून से लतपत दर्द से कराहती अपने घर पहुंची तथा । नाबालिक लड़की को इस हालत में देख उसके परिवार वालों के साथ साथ आसपास के लोग सन्न रह गए तथा उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वही मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के परिवार वालों और लड़की के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा अंय लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला पूर्णिया जिले के
बायसी थाना क्षेत्र का है। जो पूरा इलाका बाढ़ से ग्रसित है लोग किसी तरह स्कूल और सड़क के किनारे अपना ठिकाना बनाए हुए हैं। इसी दौरान इलाके के रहने वाले एक परिवार ने स्कूल में अपना ठिकाना बनाया था। जहां पूरे परिवार और मवेशियों के साथ सभी दिन और रात गुजारते थे। कल शाम जब उसकी नाबालिग बेटी स्कूल में बंधे मवेशी को चारा देने के लिए गई थी तभी वहां गांव के कुछ दरिंदे खड़े थे और मुह दबाते हुए उसे अगवा कर लिया। फिर उसे सुनसान जगह ले गए जहां बारी बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया तथा विरोध करने पर उसके पेट में चाकू से वार किया और हाथ पैर बांधकर खेत में उझे तड़पता खेत में फेक फरार हो गए। लड़की किसी तरह अपने परिवार वालों के पास पहुंची और मामले की जानकारी दी।जिसे इलाज के लिए सरकारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वही मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ पीड़ित एक नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसके खिलाफ लड़की और उसके परिवार वाले ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मो. गरीब नवाज और मो. जफरुल के साथ साथ और भी दो लडको ने नाबालिक लड़की को दुपट्टे से मुंह बांधकर जबर्दस्ती उठा ले गए और घटना को अंजाम दिया। जिसके आरोप में एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ कर अन्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।