महुआडांड़ : प्रखंड में हाथी ने काफ़ी उत्पात मचा रखा है. जहाँ बुधवार की रात गढ़बुढनी पंचायत के बराही में तीन घर एवम् बरोधि में एक घर को किया क्षतिग्रस्त कर घर में रखे आनाज को भी खा गया. ग्रामीणों का कहना है रात्रि के करीब 1.30 बजे हाथी के द्वारा काफ़ी उत्पात मचाया. पीड़ित परिवार में असरिता देवी पति दिनेश लोहरा, गालों देवी पति लुरु लोहरा, बिष्णु लोहरा पिता भूटिया लोहरा पाकरडीह बराही एवम् पितर मुंडा पिता इलियास मुंडा लर्गुमी खुर्द का नाम शामिल है। वहीं घर में रखे अनाज को भी हाथी द्वारा खा लिया गया. इधर घटना को लेकर रात्रि के 1:00 बजे से ही महुआडांड़ वन विभाग के वनपाल अजय टोप्पो व वन विभाग की टीम रात्रि से ही हाथी को लेकर नेतृत्व कर रहे थे और हाथी को जंगल की ओर भगाने में सफल रहे. वहीं घटना की सूचना पाकर वनपाल अजय टोप्पो व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर घटना का जाएजा लिया व कागजी प्रक्रिया पूरा कर उचित मुआवजा देने की बात कही. वहीं लोगों से अपील किया गया कि जंगल जाने से बचें व सुरक्षित रहें. बतादें कि महुआडांड़ प्रखंड में हर साल हाथी का तांडव बना रहता है।
हाथी ने फिर दो गांव में चार घर ध्वस्त कर घर मे रखे अनाज चट कर गए
