हरियाणा के फरीदाबाद शहर में एक शख्स ने 2 साल की मासूम बच्ची को कार से कुचल दिया। घायल बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के समय आरोपी अपनी कार को बैक कर रहा था। घटना के बाद पुलिस की मौजूदगी में आरोपी वहां से फरार हो गया।
घटना फरीदाबाद के 5 नंबर इलाके में हुई है। बीते दिन सड़क के किनारे खड़ी कार को ड्राइवर ने बैक करते समय एक 2 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। उस समय पीड़ित बच्ची कार के पीछे से गुजर रही थी। ड्राइवर ने बिना कुछ देखे लापरवाही से गाड़ी पीछे की तरफ चला दी।
मौके पर मौजूद बच्ची की मां ने भागकर उसे गाड़ी के नीचे से निकाला। दो बार कार चढ़ने की वजह से मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। आनन-फानन में पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद शव को परिजन घर ले आए। मीडिया कर्मियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस उनके घर पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी बीच पुलिस की मौजूदगी में ही आरोपी वहां से फरार हो गया। बच्ची की मां ने बताया कि घटना के समय वह खाने का सामान लिए घर की तरफ आ रही थी।ड्राइवर ने बिना देखे गाड़ी पीछे की तरफ चला दी। अस्पताल ले जाने के बाद भी लगभग एक घंटे तक उसकी बच्ची का कोई इलाज नहीं किया गया। जिस वजह से उसकी मौत हो गई।
वहां की स्थानीय पुलिस अस्पताल तो पहुंची थी। लेकिन किसी ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखने के लिए नहीं कहा। परिजन शव को लेकर घर आ गए। अब सवाल यह उठता है कि आखिर बिना किसी कार्रवाई के परिजन शव को लेकर घर पहुंच गए। यह बात पुलिस की लापरवाही को साफ उजागर करती है।