नई दिल्ली
देश की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अल कायदा का एक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किया गया है। टेरर मॉड्यूल के सफाए में लगी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को इस गिरफ्तारी से बड़ी सफलता हाथ लगी है। अल कायदा के संदिग्ध आतंकी का नाम शोमोन हक बताया जा रहा है। हक को सेंट्रल दिल्ली के विकास मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। पिछले दो सालों में अल कायदा आतंकी के रूप में यह सबसे अहम गिरफ्तारी मानी जा रही है।
स्पेशल सेल ने रविवार की शाम को हक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। शोमोन हक बिहार के किशनगंज के पास का रहने वाला बताया जा रहा है। उसकी आईडी से यह जानकारी मिली है। हक पिछले चार साल से अलकायदा के लिए काम कर रहा था। अल कायदा ने पिछले दिनों भारत पर हमले की धमकी भी दी थी। फिलहाल दिल्ली पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।