लाइफस्टाइल सेक्स & रिलेशनशिप

स्पर्म या शुक्राणु से जुड़े 10 रोचक और महत्वपूर्ण बातें

यह हम सभी जानते है कि स्पर्म या शुक्राणु नए जीवन को लाने में एक जरुरी पहलु है और बच्चे का आधा जेनेटिक कोड पुरुषो के स्पर्म पर निर्भर करता है | आइये जाने sperm या शुक्राणु से जुड़े 10 महत्वपूर्ण और रोचक बातें :-

1) शुक्राणु आपके खाने पर निर्भर है
बहुत सारे शोधो से यह पता चला है कि आप क्या खाते है , उस पर शुक्राणु का स्वास्थ्य बहुत कुछ निर्भर करता है | ओमेगा-3 में पाए जाने वाला DHA शुक्राणु के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करता है और राउंड शेप वाला शुक्राणु कोन शेप के स्वस्थ्य शुक्राणु में बदल जाता है | जो लोग प्रतिदिन 3 कप या उससे अधिक कॉफ़ी का इस्तेमाल करते है, उनका शुक्राणु निम्न स्तर का होता है |

2) वायरलेस डिवाइस से खतरा
वायरलेस डिवाइस से निकलने वाले फ्री रेडिकल्स ( free-radical) से शुक्राणु की गतिशीलता में कमी या उनकी मौत या डीएनए (DNA) की संरचना पर बुरा असर डाला सकती है

3) स्पर्म काउंट
जब पुरुष स्खलित होते है तब उनके सीमेन में स्पर्म की क्वांटिटी केवल 5% ही होती है

4) 200 मिलियन प्रतियोगियों
सामान्यत: जब पुरुष स्खलित होते है तब उनके सीमेन में 200 मिलियन sperm के बीच में प्रतियोगिता होती है कि कौन महिला को गर्भवती होने में मदद करेगा|

5) जीवन काल
एक स्वस्थ्य स्पर्म महिला शारीर के अंदर 2 दिन से ले कर 5 दिन तक जीवित रह सकता है | सम्भोग करने के 5 दिनों तक महिला कि संभावना बनी रही है की वो गर्भवती हो जाए

6) कैलोरी
एक चम्मच स्पर्म में 20 कैलोरी होती है और यही आपकी पार्टनर कैलोरी कॉन्शियस है तो उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए

7) साइज़
अगर आप स्पर्म सेल को देखना चाहते है तो उसके लिए आपको माइक्रोस्कोप की जरुरत पड़ेगी क्यूंकि इसे आप नंगी आँखों से नहीं देख सकते | स्पर्म की साइज़ सर से ले कर पूँछ तक 0.0002 इंच या 50 माइक्रोमीटर होती है

8) निर्माण काल
स्पर्म को बनने में 46 दिनों से ले कर 72 दिनों का समय लगता है

9) डिप्रेशन में कमी
शोध में यह बात सामने आई है कि जो महिला वीर्य का उपभोग करती है, उनमे डिप्रेशन की शिकायत कम होती है क्यूंकि वीर्य में मौजूद स्‍पर्मोफागिया ख़ुशी को बढ़ाने में मदद करता है

10) स्पर्म ठन्डे होते है
अंडकोष का तापमान 7 डिग्री फ़ारेनहाइट कम होता है शरीर के अन्य हिस्सों से | स्वस्थ्य स्पर्म को शरीर के अन्य हिस्सों कि तुलना में ठंडा रहने की जरुरत होती है और इसके लिए अंडकोष रेफ्रीजरेटर का काम करते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *