स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. देशभर में बैंक के 43000 से ज्यादा एटीएम मौजूदा हैं. ज्यादातर लोग ATM का इस्तेमाल केवल पैसे निकालने, बैलेंस चेक करने या फिर मिनी स्टेटमेंट के लिए ही करते हैं, लेकिन एसबीआई के ATM में उपलब्ध सर्विसेज़ का ये एक बहुत छोटा हिस्सा है. दरअसल इन चुनिंदा कामों के अलावा आप ATM जाकर कुछ दूसरे अहम काम भी निपटा सकते हैं. आज हम आपको SBI के एटीएम से जुड़ी सभी काम की बातें बता रहे हैं…
(1) आप नेशनल फाइनेंशियल स्विच से जुड़े अन्य बैंकों के 1 लाख से अधिक एटीएम पर लेनदेन कर सकते हैं. आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार आप एक कैलेंडर माह में 5 नि:शुल्क लेनदेन कर सकते हैं.
ग्राहक रोज़ाना 40,000 रुपये/- तक निकाल सकता है (क्लासिक डेबिट कार्ड की सीमा रु 40000/- है. उच्च मूल्य के कार्ड में रोज़ 1 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं)
फास्ट कैश एक ऐसी सेवा जिसके द्वारा आप एक बार छूते ही अपनी मनचाही राशि निकाल सकते हैं. 100, 200, 500, 1000, 2000, 3000, 5000, 10000 के गुणकों का विकल्प उपलब्ध है.
(2) आप अपने डेबिट कार्ड का उपयोग 6 लाख से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भुगतान करने के लिए कर सकते हैं. उदाहरण के लिए दुकानें, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल, होटल, पेट्रोल पंप और कई अन्य आउटलेट…
(1) बैंक के एटीएम पर जाकर आप अपना पिन बदल सकते हैं. इसका सेवा का उपयोग आप नियमित अंतराल पर पासवर्ड बदलने के लिए कर सकते हैं.
(2) क्या आपके खाते में नियमित रूप से धन आने की संभावना है? इस सेवा का उपयोग करके आप अपने खाते में उपलब्ध बकाया राशि के बारे में जान सकते हैं. यह सेवा कार्ड स्वाइप करने के बाद मुख्य स्क्रीन पर भी उपलब्ध है. आप पर्यावरण को बनाए रखने में मदद करते हुए बिना पर्ची निकाले भी ‘व्यू’ विकल्प के द्वारा बकाया राशि को स्क्रीन पर देख सकते हैं या प्रिंट विकल्प का चयन कर लेनदेन पर्ची भी प्राप्त कर सकते हैं. मिनी स्टेटमेंट इस सेवा का उपयोग करते हुए आप अपने खाते में लेनदेन पर नज़र रख सकते हैं. मिनी स्टेटमेंट द्वारा आप पिछले 10 लेनदेन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
(3)एसबीआई डेबिट कार्ड द्वारा दूसरे में तुरंत नकदी भेजें. इस नि:शुल्क एवं सरल सेवा का उपयोग करते हुए आप अपने चाहने वालों को प्रतिदिन रु 30000 तक तुरंत भेज सकते हैं. इसके लिए आपको बस एसबीआई डेबिट कार्ड, अपना पिन एवं लाभार्थी के डेबिट कार्ड नंबर की जरूरत होती है. (रु 15000/- की प्रति लेनदेन सीमा)
(4)एसबीआई लाइफ प्रीमियम भुगतान करें हमारे बिसी भी एटीएम का उपयोग करते हुए अपने एसबीआई लाइफ प्रीमियम का भुगतान करें
(5)अप हमारे किसी भी 43000+ एटीएम से अपने मोबाइल प्रीपेड कनेक्शन को रीचार्ज करें एवं बिना रुके बातें करें. यह हमारे ग्राहकों के बीच बहुत लोकप्रिय है, यह सुनिश्चित करता है कि आप मोबाइल नेटवर्क पर अपने नज़दीकी लोगों से जुड़े रहें.
(6) बिना शाखा में गए या लेनदेन पर्ची भरे बिना अपने चेकबुक के लिए अनुरोध करें. चूंकि चेकबुक शाखा में दर्ज आपके पते पर सुपुर्द की जाती है, अत: कृपया शाखा में दर्ज अपने पते को अद्यतन करें.
(7) अपने पसंदीदा धर्मार्थ संगठन को दान करें. उदाहरण के लिए 1) वैष्णो देवी (2) शिरडी साईं बाबा (3) गुरुद्वारा तख्त साहब, नांदेड़ (4) तिरुपति (5) श्री जगन्नाथ मंदिर, पुरी (6) पलणी, तमिलनाडु (7) कांची कामकोटि पीठम, तमिलनाडु (8) रामकृष्ण मिशन, कोलकाता (9) मंत्रालय, आंध्रप्रदेश (10) काशी विश्वनाथ, बनारस (11) तुलजा भवानी, मुंबई (12) महालक्ष्मी,
(8) हमारे एटीएम का उपयोग करते हुए विभिन्न बिलों का भुगतान करें जैसे बैंगलोर/ हुबली/ चामुंडेश्वरी बिजली आपूर्ति कंपनी, कर्नाटक एवं छत्तीसगढ़ बिजली बोर्ड.
(9) आप हमारे एटीएम का प्रयोग करते हुए मीयादी जमा भी कर सकते हैं. बस केवल ‘टीडीआर/एसटीडीआर’ विकल्प पर क्लिक करें: न्यूनतम राशि रु 10,000/-
अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित पर संपर्क करें:-कृपया हमारे 24X7 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें. टॉल फ्री नंबर – 1800 425 3800 या 1800 11 2211 या टॉल नंबर – 080-2659990, contactcentre@sbi.co.in पर मेल करें.