नई दिल्ली : गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। पीएम मोदी और राहुल गाँधी लगातार चुनावी दौरे पर है। आज चुनावी प्रचार के दौरान राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर में जाने को लेकर विवाद हो गया। मंदिर के सुरक्षा विभाग के रजिस्टर में राहुल गाँधी की जो एंट्री दर्ज हुई है उसमे राहुल गांधी को गैर-हिंदू दर्शाया गया है।
दरअसल गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान राहुल लगातार मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी दौरान राहुल गांधी आज सोमनाथ मंदिर का दौरा करने अहमद पटेल के साथ पहुंचे। यहां पर मंदिर के सुरक्षा विभाग के रजिस्टर में इन दोनों की जो एंट्री दर्ज हुई उसमें राहुल गांधी की एंट्री बतौर गैर-हिंदू की गई। ये एंट्री मीडिया ऑकोर्डिनेटर मनोज त्यागी ने की है। इसी पर अब विवाद हो गया है। हालांकि राहुल गांधी ने रजिस्टर में दस्तखत नहीं किए हैं।
कांग्रेस पूरे विवाद में बीजेपी की तरफ से सियासी साजिश की बात उठा रही है। इस विवाद पर गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, ”जो विवाद कर रहे हैं वो लोग धर्म के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं। हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं। ये कोई विवाद की बात नहीं है। ये बीजेपी कर रही है उनके पास गुजरात चुनाव में कोई और मुद्दा नहीं है। हमारे लिए धर्म कोई राजनीति का विषय नहीं है।”
आपको बता दें कि सोमनाथ मंदिर की प्रथा के मुताबिक अगर कोई गैर-हिंदू मंदिर के अंदर जाता है तो उसे सुरक्षा दफ्तर में जाकर रजिस्टर में एंट्री करानी होती है। गुजरात में पहले चरण में 9 दिसंबर को 89 सीटों पर वोटिंग है। वहीं दूसरे चरण में 14 दिसंबर को 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 18 दिसंबर को नतीजे आएंगे।