नयी दिल्ली: देश के एक फेमस हेयर ड्रेसर जावेद इबीब का हरियाणा में एक एक हेयर सैलून से ठीक पहले दिल का दौरा पड़ गया। खबर है कि यह दौरा उन्हें एक कार्यक्रम के दौरान अचानक पड़ा। अटैक आने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी तबीयत ठीक बतायी जा रही है। ?
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, सैलून के उद्घाटन के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। इसमें जावेद को पत्रकारों से बातचीत करनी थी। वह प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी कर ही रहे थे कि उनके सीने में तेज दर्द हुआ। इससे वे जमीन पर गिर गये। वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों का कहना है कि जावेद ने घरवालों को इस बारे में नहीं बताया है।
मीडिया की खबरों के अनुसार, जावेद के परिवार से संपर्क किया, तो उन्होंने इस तरह की खबर से इनकार किया। उनके छोटे भाई अमजद हबीब ने कहा कि अभी हमारी उनसे बात हुई। वे बिलकुल ठीक हैं। सूत्रों के मुताबिक, जावेद ने घरवालों को इस बारे में नहीं बताया है। जावेद को यमुनानगर के सचदेवा हॉस्पिटल ले जाया गया है। जावेद हबीब देश के फेमस हेयर ड्रेसर हैं। उन्होंने लंदन के मौरिस स्कूल ऑफ हेयर ड्रेसिंग और लंदन स्कूल ऑफ फैशन से आर्ट एंड साइंस ऑफ हेयर स्टाइलिंग एंड ग्रूमिंग में डिप्लोमा किया है। वे सनसिल्क के ब्रांड अंबेसडर भी हैं। देशभर में जावेद के करीब 200 सैलून चल रहे हैं।
सैलून उद्घाटन के ठीक पहले फेमस हेयर ड्रेसर जावेद हबीब को पड़ा दिल का दौरा
