tv couple pankhuri awasthy and gautam rode wedding

सेलेब्रिटी कपल की शादियों की हुई शुरूआत, आज है इनकी शादी

मनोरंजन

मुंबई : टीवी की दुनिया में इस साल सेलेब्रिटी कपल की शादियों की शुरूआत गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी से हो रही है। खबरों के मुताबिक, दोनों सोमवार को दिल्ली में सात फेरे लेंगे।

ये कपल सोनी चैनल के कार्यक्रम सूर्यपुत्र कर्ण में साथ काम कर चुका है। पंखुड़ी की मेहंदी की रस्म की तस्वीरें सामने आई हैं। इन्हें इस कपल के करीबियों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बता दें कि दिल्ली दोनों का होमटाउन है, इसलिए ये शादी भी दिल्ली में हो रही है। दोनों कलाकारों ने गुपचुप ढंग से पिछले साल दिवाली के मौके पर सगाई कर ली थी। गौतम और पंखुड़ी 2 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं और अब वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गौतम और पंखुड़ी की उम्र में 13 साल का अंतर है। पंखुड़ी जहां 27 की हैं, वहीं गौतम 40 के हैं। एक इंटरव्यू में गौतम ने कहा था कि उन्होंने अपनी को-स्टार पंखुड़ी से सगाई कर ली है और वो पंखुड़ी जैसा जीवनसाथी पाकर काफी खुश हैं।

बता दें कि, गौतम सरस्वतीचंद्र और महाकुंभ जैसे सीरियलों में काम कर पॉपुलर हुए थे। पंखुड़ी रजिया सुल्तान, क्या कसूर है अमला का जैसे सीरियलों में काम कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *