breaking news देश बड़ी ख़बरें राज्य की खबरें

सेना ने ले लिया बदला, ऑपरेशन हुआ सक्सेसफुल

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के काजीगुंड में मुठभेड़ में सेना ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए लश्कर के तीन आतंकियों को  ढेर कर दिया, जबकि एक जिंदा पकड़ा गया। इन तीन आतंकियों में से एक आतंकी फुरकान पाकिस्तान का रहने वाला है। आतंकी इस्माइल के मारे जाने के बाद फुरकान लश्कर का डिविजनल कमांडर बना था। वहीं, एनकाउंटर में ढेर हुए दूसरे आतंकी का नाम अबु माविया है। इसकी पहचान भी पाकिस्तानी आतंकी के तौर पर हुई है। एनकाउंटर के दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया।

दक्षिण कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बोनीगाम (काजीगुंड-कुलगाम) में सोमवार को सैन्य काफिले पर हमला कर भागे लश्कर-ए-तैयबा के दो पाकिस्तानी आतंकियों को जवानों ने छह घंटे चली मुठभेड़ में मार गिराया। हमले में एक सैन्यकर्मी शहीद व दो अन्य जवान जख्मी हो गए। मुठभेड़ के दौरान हाईवे पर यातायात भी ठप रहा। मारे गए आतंकियों की पहचान अबु माविया और फुकरान निवासी पाकिस्तान के रूप में हुई है। इसी वर्ष 24 सितंबर को अबु इस्माइल के मारे जाने के बाद फुकरान को दक्षिण कश्मीर में लश्कर के डिवीजनल कमांडर की कमान सौंपी गई थी।

डीजीपी एस.पी. वैद्य ने आज सुबह ट्वीट कर जानकारी दी है, ‘’पहले अबु इस्माइल और अब बाकी के बचे तीन आतंकियों अबु माविया, फुरकान और यावर को ढेर करने के बाद अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले सभी आतंकियों को मार गिराया गया है।’’ उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘हमने तीसरे आतंकी की भी बॉडी को एनकाउंटर साइट से रिकवर कर लिया है, और चौथे आतंकी को घायल अवस्था में जिंदा पकड़ा गया है।’

आपको बता दें कि इसी साल जुलाई में आतंकियों ने घाटी के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा की एक बस पर फायरिंग की थी। जिसमें सात यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए थे। इस घटना ने पुरे देश को झकझोरा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *