breaking news ख़बर दुनिया देश बड़ी ख़बरें

सेना ने की पाक की चार पोस्टें तबाह, चार सैनिक भी मारे गए, चौकियों से हो रहा था घुसपैठ की कोशिश,

Indian army

जम्मू संभाग के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर से सीमा पार की गई भारतीय कार्रवाई का एक वीडियो सामने आया है। पाकिस्‍तान लगातार सीमा पर सीजफायर उल्‍लंघन और घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। मगर भारतीय जवान भी पाकिस्‍तान की ‘नापाक’ हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। परिणामस्‍वरूप जम्‍मू-कश्‍मीर के कई सेक्‍टर में हुए हमलों में तीन-चार पाक सैनिकों के ढेर होने की खबर है और कम से कम चार पोस्‍ट भी तबाह हो गए हैं, जहां से वे घुसपैठियों की मदद करते थे।

वीडियो के अनुसार, एलओसी के पार पांच सौ मीटर अंदर पाकिस्तानी सेना की चार पोस्टों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया है, जहां से पाकिस्तानी सेना घुसपैठियों को मदद देती थी। इस कार्रवाई में पाक सेना के चार सैनिक भी मारे गए हैं। बीएसएफ की एक महिला अधिकारी ने 2 पाकिस्‍तानी सैनिकों के ढेर होने की पुष्टि करते हुए कहा था कि पड़ोसी देश नहीं चाहता है कि भारत में शांति का माहौल हो। इसलिए वह इस तरह की हरकतें कर रहा है। हालांकि हमारे जवान भी उन्‍हें करारा जवाब दे रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों से पाक सेना अपनी इन्हीं चार पोस्टों से लगातार भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी कर रही थी। इन पोस्टों से आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने का बार-बार प्रयास किया जा रहा था। गत रविवार को पुंछ के खड़ी करमाड़ा सेक्टर में भी पाक की बार्डर एक्शन टीम ने भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने का प्रयास किया था। तब जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने बार्डर एक्शन टीम के एक सदस्य को भी ढेर कर दिया था, जबकि दो से तीन बार्डर एक्शन टीम के सदस्य घायल हो गए थे। बुधवार को उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डी अनबू व 16 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सरनजीत ने भी राजौरी व सुंदरबनी सेक्टर के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा करने के साथ सेना के उच्च अधिकारियों से बैठक कर कई दिशा निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद पाक सेना की पोस्टों को उड़ाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि भारत की ओर से रॉकेट लांचर के जरिए की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की चार पोस्ट नेस्तनाबूद हो गई हैं।

गुरुवार को उड़ी सेक्‍टर में पाकिस्‍तान द्वारा बरसाए गए गोले में तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। हालांकि भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी बंदूकें शांत हो गईं, लेकिन उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे इलाकों में तनाव बरकरार है। अग्रिम इलाकों में रहने वाले लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही सेना ने अग्रिम इलाकों में घुसपैठ व बार्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले की आशंका को देखते हुए सघन तलाशी अभियान चला रखा है।

बीते चार दिनों में पाकिस्तानी सेना द्वारा उड़ी सेक्टर में संघर्ष विराम उल्लंघन का यह दूसरा और उत्तरी कश्मीर में चौथा मामला है। इस सप्ताह सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने उड़ी सेक्टर के इसी इलाके में भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी की थी, जिसमें तीन ग्रामीण जख्मी हुए थे। मंगलवार को टंगडार सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था और बुधवार को भारतीय सेना की कार्रवाई में एक पाकिस्तानी चौकी तबाह होने के अलावा दो पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *