राजनीति

सृजन घोटाले में खुली नीतीश की पोल, उन्हें बाढ़ के पानी में डूब जाना चाहिए : लालू यादव

चारा घोटाले के मामले में पेशी के लिए रांची पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव ने गुरुवार को फिर नीतीश कुमार और सुशील मोदी को आड़े हाथ लेते हुए जमकर आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि देश के पीएम और स्टेपनी सीएम नीतीश भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं लेकिन बिहार में हुए घोटाले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

लालू ने कहा कि सृजन घोटाले में नीतीश की पोल खुल चुकी है उन्हें बाढ़ के पानी में डूब जाना चाहिए। गौरतलब है कि रांची के सीबीआई अदालत में उन पर चार मुकदमे चल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत उन्हें हर सुनवाई में हाजिर होना पड़ता है।

नीतीश को सृजन घोटाले की जानकारी 2013 से थी

लालू ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार को घोटाले की जानकारी 2013 से थी। उनके पास इसके सबूत भी हैं। उन्होंने कहा कि संजीत कुमार नाम के एक शख्स ने सरकार के कई लोगों को पत्र लिखा कि सरकारी पैसे की अवैध निकासी हो रही है। साथ ही इसकी प्रति 30 जुलाई को बिहार के मुख्यमंत्री को भेजी थी। उस वक्त अखबार ने इसे प्रकाशित भी किया था। इस घोटाले में सुशील कुमार मोदी को जेल जाना चाहिए क्योंकि उस समय वह वित्त मंत्री थे।

घोटाले के खुलने के डर से पाला बदला

लालू यादव ने कहा कि ये नीतीश कुमार का 2000 करोड़ से भी ज्यादा का महाघोटाला है। इस घोटाले की जानकारी दिल्ली को थी, इसलिए आनन-फानन में वह मोदी की शरण में गए । लालू ने कहा कि इसमें करीब 20 अफसर फंसेंगे। उन्होंने इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन सभी को जेल में बंद कराया जाए। लालू ने मीडिया से भी अपील करते हुए कहा कि आप आकर इस घोटाले की जांच करें। लालू ने आरोप लगाते हुए कहा कि सभी जिलों में एनजीओ और महिला समिति बनाकर इस लूट को अंजाम दिया गया।

तेजस्वी यादव से डरे

तेजस्वी यादव को भागलपुर में सभा नहीं किये जाने पर लालू ने कहा कि तेजस्वी यादव से ये इतना डर गए कि भागलपुर में इन्हें सभा नहीं करने दी गई। कहा गया कि इलाके में धारा 144 लगी हुई है सभा नहीं होगी। इससे जाहिर है नीतीश कुमार धराशाही हो गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में ओपोजिशन के लीडर को सभा नहीं करने देना लोकतंत्र का गला घोटने के सामान है।

बिहार में आई बाढ़ पर लालू ने केंद्र और राज्य पर लगाया आरोप

बिहार में आई बाढ़ पर लालू ने केंद्र और राज्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोग रामभरोसे जी रहे हैं। कहीं कोई प्रबंधन नहीं दिखता। लोग दाने-दाने के लिए तरस रहे हैं। रामविलास पासवान कहते हैं कि बाढ़ के बाद गेहूं देंगे। अरे लोग बचेंगे तभी तो खाएंगे। लालू ने कहा, मैंने अपने दल के लोगों को सहायता करने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *