नई दिल्ली- दुनिया के दो दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल और रोजर फेडरर रविवार को एक बार फिर खिताब के लिए टेनिस में आमने-सामने होंगे। दुनिया के नंबर-1 और नंबर दो खिलाड़ियों के बीच यह इस सत्र का चौथा मैच और तीसरा खिताबी मुकाबला होगा। फेडरर ने मियामी ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में नडाल को हराकर खिताब जीता था। इंडियन वेल्स के अंतिम-16 में भी फेडरर ने नडाल को मात दी थी।
स्विस स्टार फेडरर ने शनिवार को अर्जेटीना के जुआन डेल पोत्रो के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद 3-6, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की तो स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 7-5, 7-6 से पराजित किया। वर्ष 2009 के उपविजेता रहे नडाल को हालांकि चौथी वरीय सिलिच से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा, जिन्होंने अपने बेहतरीन सर्व और फोरहैंड से विपक्षी खिलाड़ी को परेशान किया। इसके बावजूद वह शीर्ष वरीय स्पेनिश खिलाड़ी के अभियान को नहीं रोक सके, जिन्होंने अब लगातार 16 मैच जीतने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है।
फेडरर का पलड़ा है भारी
इस सत्र में ये दोनों खिलाड़ी चौथी बार किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में एक- दूसरे के आमने-सामने होंगे। इससे पहले खेले गए तीनों मुकाबलों में फेडरर ने नडाल को मात दी है।
नडाल भी नहीं है कम
ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी अभी तक 37 बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं। इन दोनों के मुकाबले में ज़्यादा जीत नडाल के नाम है। उन्होंने 23 बार फेडरर को मात दी है तो 14 बार फे़डरर भी नडाल को पस्त करने में कामयाब रहे हैं।
4वीं बार खिताबी जंग में भिडेंगे दिग्गज
इन दोनों दिग्गज के लिए ये 24वां मौका होगा जब किसी भी खिताब के फाइनल में ये आमने-सामने होंगे। इससे पहले खेले गए 23 खिताबी मुकाबलों में नडाल ने 14 बार जीत दर्ज़ कर ट्रॉफी उठाई है, तो वहीं फेडरर नौ बार जीत दर्ज़ कर पाए हैं। तो ऐसे में आज फेडरर के पास इस आंकड़े को सुधारने का अच्छा मौका है।