CM yogi adityanath says answered with guns

सीएम योगी की चेतावनी, ‘जो बंदूक की भाषा समझते हैं उन्हें बंदूक से मिलेगा जवाब’

breaking news ख़बर बड़ी ख़बरें राज्य की खबरें

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के नए भवन के उद्घाटन के लिए पहुंचे सीएम योगी ने खुली चेतावनी दी, उन्होंने कहा है कि जो बंदूक की भाषा समझते हैं उन्हें बंदूक से ही जवाब मिलेगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”सुरक्षा की गारंटी हर व्यक्ति को मिलनी चाहिए, लेकिन जो लोग समाज का माहौल बिगड़ना चाहते हैं, जिन लोगों को बंदूक की नोक पर विश्वास है, उन्हें बंदूक की ही भाषा में जवाब देना होगा। विकास में, कानून व्यवस्था के मामले में जो कोई भी आड़े आयेगा, हम लोग कानून के दायरे में रहकर के ऐसे लोगों से निपटेंगे।”

अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर क्या कहते हैं आंकड़े? 

वैसे आंकड़े भी सीएम योगी की अपराधियों पर सख्ती की गवाही देते हैं। सीएम योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी में एनकाउंटर तेज हुए हैं। सीएम बनने के बाद 2017 में 28 कुख्यात बदमाश ढेर किए गए। वहीं 2018 में मात्र 40 दिन में 8 कुख्यात अपराधी मार गिराए गए हैं। पुलिस ने औसतन हर 12वें दिन एक बदमाश को मार गिराया, जबकि 2018 के आंकड़ों पर गौर करें तो यूपी पुलिस हर 5वें दिन एक अपराधी का सफाया कर रही है।

पिछले साल मार्च में CM पद संभालने के बाद बदमाशों का समूल नाश करने का संकल्प ले चुके सीएम योगी आदित्यनाथ की पुलिस 2018 में दोगुनी तेजी से बदमाशों के सफाए में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *