breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें बिहार राजनीति

सीएम ने दहेज विरोधी अभियान का लिया संकल्प

शारदीय नवरात्र के आठवें दिन यानि महाअष्टमी के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के विभिन्न शक्तिपीठों पर पहुंचे और पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद सीएम ने माता के सामने दो अक्टूबर से शुरू होने वाले दहेज विरोधी संकल्प को दुहराया और आशीर्वाद मांगा। सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले पटना सिटी के गायघाट स्थित ऐतिहासिक शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी जी मंदिर पहुंचे और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की, उसके बाद वे शीतला माता के मंदिर पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पूरी आस्था और विश्वास के साथ मां दुर्गा के चरणों में अपना शीश नमन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। मंदिर के महंथ ने मुख्यमंत्री को मां का चुनरी ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित भी किया। बाद में मुख्यमंत्री ने मंदिर के बगल में बने नवनिर्मित सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया।

सीएम ने गांधी मैदान में लिया रावण वध की तैयारियों का जायजा

राजधानी पटना में विजयदशमी को होने वाले रावण वध को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। पटना के गांधी मैदान में शनिवार को होने वाले रावण वध की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को खुद सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंचे। नीतीश ने वहां रावण वध की तैयारियों का जायजा लिया। गांधी मैदान पहुंच कर सीएम ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ उस दिन दी जाने वाली तमाम सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर पटना के कमिश्नर, जिलाधिकारी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि तीन साल पहले पटना के इसी गांधी मैदान में विजयादशमी को रावण वध के समय भगदड़ मचने से दो दर्जन लोगों की मौत हुई थी। इसी हादसे से सबक लेते हुए सीएम ने पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *