दुनिया बड़ी ख़बरें

सीआईए ने किया अहम खुलासा कश्मीर पर नजर रखता था लादेन

अमेरिकी इंटलीजेंस एजेंसी सीआईए ने मंगलवार को अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराने वाले ऑपरेशन से जुड़ी 470,000 फाइलें जारी की हैं। साल 2011 में अमेरिका ने एक इंटेलीजेंस ऑपरेशन के तहत लादेन को मार गिराया था। यह चौथा मौका है जब सीआईए ने लादेन से जुड़े दस्तावेज, तस्वीरें और कम्प्यूटर फाइलों को जारी किया है। सारा मैटेरियल सीआईए ने उस समय जब्त किया था जब उसने लादेन को मारने के लिए ऑपरेशन जेरेनिमो चलाया था। इससे पहले सीआईए ने मई 2015, मार्च 2016 और इस वर्ष जनवरी में लादेन से जुड़े कुछ दस्तावेज जारी किए थे।  इन फाइलो से ही पता लगा है कि लादेन कश्मीर में चल रही गतिविधियों और 2008 मुंबई हमला मामले में पाकिस्तान—अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमेन हेडली के खिलाफ चल रहे मुकदमे के घटनाक्रमों पर पैनी नजर रखता था। इन्हीं फाइलों में ओसामा के बेटे की शादी का वीडियो और सऊदी में जन्मे आतंकवादी की डायरियां शामिल हैं।

दस्तावेजों से खुलासा हुआ कि ओसामा लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हेडली की गिरफ्तारी की खबरों पर करीबी नजर रखे हुए था और भारत के कुछ शीर्ष प्रकाशनों का नियमित पाठक था। एबटाबाद मे ओसामा के कंप्यूटर से  इंडियन एक्सप्रेस  का आर्टिकल उमर शेख्स पाक हैंडलर इलियास कश्मीरी ऑलसो हैंडल्ट हेडली मिला है। यह आर्टिकल 16 नवंबर 2009 का है। ओसामा के कंप्यूटर पर एक अलग फाइल में श्रीलंका गार्जियन में प्रकाशित फीयर ऑफ एयर बोर्न टेररिस्ट स्ट्राइक्स इन इंडिया, यूके आर्टिकल भी मिला है। लादेन के कंप्यूटर से हेडली और हरकत उल जिहाल अल इस्लामी (हूजी) तार के बीच सांकेतिक संवाद के बारे में एक और आर्टिकल मिला। यह खबर 15 नवंबर 2009 की द टाइम्स ऑफ इंडिया की है। दस्तावेजों से पता चला है कि लादेन कश्मीर और कई आतंकवादियों से जुड़ी खबरों में भी दिलचस्पी रखता था।

लादेन के कलेक्शन में बच्चों की ‘आन्ट्ज़’, ‘चिकन लिटिल’, ‘कार्स’ जैसी कार्टून फिल्में तो हैं ही, उसी को (ओसामा बिन लादेन को) लेकर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्में और बीबीसी व नेशनल ज्यॉग्राफिक की ‘वर्ल्ड्स वर्स्ट वेनम’, ‘इनसाइड द ग्रीन बेरेट्स’ और ‘कुंगफू किलर्स’ जैसी डॉक्यूमेंट्री भी मौजूद थीं। सीआईए के अनुसार, ऐसे दस्तावेज और वीडियो भी मौजूद थे, जिनसे अलकायदा के भीतर हो रहे झगड़ों और उसके आतंकवादी नेटवर्क व सहयोगी संगठनों के बीच उभर रहे मतभेदों की भी जानकारी मिलती है। ओसामा बिन लादेन इस तरह के 1,00,000 से भी ज्यादा वीडियो के जरिए अपनी बोरियत को दूर करता और खुद को अपडेट रखता था। बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन या फोन कनेक्शन के छिपा रहा ओसामा फिल्मों के अलावा नोआम चॉम्स्की और बॉब वुडवार्ड की लिखी किताबों, नेटफ्लिक्स-वाई की डॉक्यूमेंट्री और पोर्न फिल्मों में भी रुचि रखता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *