नई दिल्ली : बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप के पास कैश बहुत ज्यादा होना चाहिए। अगर आप 1 लाख रुपए भी निवेश करने को तैयार है तो सरकार आपको कारोबारी बनाने के लिए तैयार है। आप 1 लाख रुपए के निवेश पर भी हर महीने 18 हजार रुपए से ज्यादा इनकम कर सकते हैं। 1 लाख रुपए में आप मेटल से बनने वाले कुछ प्रोडक्ट बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर सकते हैं। इन प्रोडक्ट में कटलरी, हैंड टूल और एग्रीकल्चर में काम आने वाले कुछ टूल की मैन्युफैक्चरिंग की जा सकती है।
इसके लिए आपके पास 300 से 500 वर्गफुट की जगह होनी चाहिए। अगर नहीं है तो इसे आप रेंट पर भी ले सकते हैं। खास बात है कि डिनर टेबल पर कटलरी की डिमांड अच्छी खासी है। वहीं, घरों में काम आने वाले कई हैंड टूल हैं, जिनकी मार्केट काफी अच्छी है। ऐसे में अगर आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग अच्छे से कर पाएं तो यह बिजनेस और आगे बढ़ाया जा सकता है।
हम इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे कि यह बिजनेस आप कैसे शुरू कर सकते हैं, कैसे आपको प्रॉफिट होगा –
सेट-अप में कितना खर्च
स्पेस या बिल्डिंग: अपना खुद का स्पेस हो या रेंट पर
मशीनरी पर खर्च: 1.5 लाख रुपए
किस तरह की मशीनरी: वेल्डिंग सेट, बफिंग मोटर, ड्रिलिंग मशीन, बेंच ग्रिंडर, हैंड ड्रिलिंग, हैंड ग्रिंडर, बेंच, पैनल बोर्ड व अन्य टूल्स
सेट-अप पर अन्य खर्च: 30 हजार रुपए
कुल खर्च: 180000 रुपए
वर्किंग कैपिटल
रॉ मैटेरियल पर खर्च: 120000 रुपए (2 माह के लिए रॉ मैटेरियल)
बिजनेस शुरू करते समय 2 महीने के लिए रॉ मैटेरियल होना जरूरी है, जिससे 100 फीसदी कैपेसिटी का इस्तेमाल हो सके।
इतने खर्च में हर महीने 40 हजार कटलरी, 20 हजार हैंड टूल और 20 हजार एग्रीकल्चर इंप्लीमेंट तैयार हो सकेंगे।
रॉ मैअेरियल में स्टील, वेल्डिंग रॉड, हैंडल, एमएस आइटम सहित कुछ और मेटल जरूरी होंगे।
सैलरी व अन्य कामों में खर्च: 30 हजार रुपए प्रति माह
कुल वर्किंग कैपिटल: 150000 रुपए प्रति माह
कुल खर्च: 3.3 लाख रुपए
वर्किंग कैपिटल+सेट-अप पर खर्च
1.8 लाख+1.5 लाख= 3.3 लाख रुपए
खुद के पास से कितना निवेश जरूरी
बिजनेस शुरू करने के लिए खुद के पास से सिर्फ 1 लाख 14 हजार रुपए निवेश करना होगा। बाकी खर्च के लिए सरकार मदद करेगी।
खुद के पास से निवेश: 1.14 लाख रुपए
टर्म लोन: 1.26 लाख रुपए
वर्किंग कैपिटल लोन: 90 हजार रुपए
ऐसे होगा आपको प्रॉफिट –
1.5 लाख वर्किंग कैपिटल में जितना प्रोडक्ट तैयार होगा, उस लिहाज से मंथली सेल 1 लाख 10 हजार रुपए हो सकती है।
मंथली सेल: 110000 रुपए
प्रोडक्शन कास्ट: 91833 रुपए
ग्रास प्रॉफिट: 18167 रुपए
इसमें से 13% प्रति माह लोन की ब्याज दर पर खर्च: 2340 रुपए
सेल पर इंसेंटिव का खर्च 1%: 1100 रुपए
नेट प्रॉफिट: 14427 रुपए मंथली (18167-(2340+1100)=14427)
मुद्रा योजना के तहत करें अप्लाई
इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये डिटेल देनी होगी – नाम, पता, बिजनेस एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और कितना लोन चाहिए। इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी होती। लोन का अमाउंट आसान किस्तों में लौटा सकते हैं।