सिडनी के बोंडी बीच पर ‘चानुका बाय द सी’ कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी, 15 की मौत, 40 से अधिक घायल — आतंकी हमला करार
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित प्रसिद्ध बोंडी बीच पर रविवार शाम हनुक्का (यहूदी त्योहार) के पहले दिन आयोजित ‘चानुका बाय द सी’ समारोह के दौरान सनसनीखेज गोलीबारी की घटना सामने आई है। खबरों के मुताबिक, दो बंदूकधारियों ने कार्यक्रम के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने अपने प्रारंभिक बयान में इस घटना को आतंकवादी हमला करार देते हुए कहा है कि हमले में यहूदी समुदाय को निशाना बनाया गया। घटना के तुरंत बाद इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया और बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया गया।
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों की पहचान, उनके मकसद और नेटवर्क की जांच में जुटी हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं, स्थानीय यहूदी समुदाय में दहशत का माहौल है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।


