एक ताजा रिसर्च में फेसबुक ने माना है कि सोशल मीडिया से लोगों की सेहत पर बुरा असर होता है। ‘Hard Questions’ नाम की प्रेस नोट में शोध के डायरेक्टर डेविड गिन्सबर्ग और फेसबुक के शोध वैज्ञानिक मोइरा बुर्के ने सोशल मीडिया पर की साइंटिकफिक रिसर्च पर पाया कि शोशल मीडिया को महत्व देना और कमेंट करना सेहत पर बुरा प्रभाव डालता है।
सोशल मीडिया के प्रभाव के लिए शोधकर्ताओं ने कई गंभीर सवाल पूछे। पूछे गए सवालों में कुछ ऐसे सवाल थे-क्या लोग सार्थक ढंग से सोशल मीडिया पर जुड़ते हैं? या सिर्फ करीबी लोगों की अपडेट लेने के लिए जानने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं?
इस शोध से रिसर्च टीम को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिलीं।
यह शोध एक पत्रिका में प्रकाशित हुई जिसमें साफतौर पर कहा गया कि सोशल मीडिया लोगों पर बुरा असर डालता है। इस शोध में पक्ष और विपक्ष दोनों पक्षों पर तर्क दिए गए थे, जिसमें यह भी कहा गया यह लोगों को पर निर्भर है कि वह तकनीक को किस तरह से इस्तेमाल करते हैं।
इस शोध में सोशल मीडिया का जो नकरात्मक प्रभाव है उसे ‘द बैड’ नाम से संबोधित किया गया। यह शोध यूनिवर्सिटी ऑफ मिशीगन में किया गया। यहां छात्रों से सोशल मीडिया को लेकर रैंडम सवाल किए गए और उनके जवाब रिकॉर्ड किए गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी तक यह साफ नहीं हुआ कि लोगों ने सोशल मीडिया को नकारात्मक क्यों बताया है।