breaking news स्पोर्ट्स

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले आई बुरी खबर, चोटिल हुआ यह खिलाड़ी

नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका दौरे से पहले एक बुरी खबर आई है, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चोटिल हो गए हैं। रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले से पहले दिल्ली की टीम के कप्तान ईशांत शर्मा मुकाबले से बाहर हो गए हैं। वह टखने की चोट के कारण 17 दिसंबर से पुणे में बंगाल के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल में नहीं खेल सकेंगे।

दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी कर रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इस समय बेहतरीन लय में हैं। ईशांत ने हाल में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए आखिरी टेस्ट के दौरान उनको टखने में चोट लगी थी।

भारतीय टीम के लिए लगातार टेस्ट मैचों में खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर बल्लेबाज रिधिमान साहा बंगाल के लिये खेलेंगे। गौरतलब है दोनों ही खिलाड़ी ने हाल में खत्म हुए श्रीलंका टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। दोनों के टीम में रहने से सेमीफाइनल में बंगाल का पलड़ा भारी होगा।

दिल्ली टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने कहा ,‘‘ ईशांत के टखने में चोट लगी है और वह नहीं चाहते कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले यह गंभीर हो जाये। दिल्ली की टीम ईशांत के बिना पुणे पहुंच गई है।’’ बीसीसीआई ने नियमित टेस्ट क्रिकेटरों को अपने – अपने राज्य के लिये रणजी मैच खेलने की अनुमति दे दी है। ईशांत की गैर मौजूदगी में रिषभ पंत दिल्ली टीम की अगुवाई करेंगे।

वहीं इशांत शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए वह चोटिल होने की बजाय साउथ अफ्रीका दौरे के लिए खुद को पूरी तरह फिट रखना चाहते हैं। साउथ अफ्रीका की पिच पर उन्हे अच्छा खासा उछाल मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *