साइबर अपराध थाना, रांची कांड संख्या 78/2025 में माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तहार को पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विधिवत चस्पा किया गया।
यह इश्तहार अभियुक्त ज्योति अग्रवाल, पिता नरेश अग्रवाल, निवासी 5-ए, काला जी गोरा जी रोड, थाना सूरजपोल, जिला उदयपुर के आवास, संबंधित थाना परिसर तथा न्यायालय के मुख्य द्वार सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया गया है।
माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त को 30 दिनों के भीतर रांची न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित समय-सीमा के भीतर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में अभियुक्त की संपत्ति कुर्क किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि अभियुक्त को अनिवार्य रूप से माननीय न्यायालय के समक्ष हाजिर होना होगा, अन्यथा विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।




