पटना : राजद के वरिष्ठ नेता और सांसद तस्लीमुद्दीन की निधन की खबर सुनते ही उनके परिवार के साथ साथ क्षेत्र की जनता गम हीन हो गई थी। तो सांसद के निधन के बाद ठीक से वह लोग दुखी भी नहीं हुए थे कि सांसद परिवार पर एक और दुखों का पहाड़ टूट परा। सांसद के निधन के कुछ ही देर बाद उनके पोते की रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। आपको बताते चलें कि सांसद तस्लीमुद्दीन की चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हुआ । उनके पार्थिव शरीर को आज शाम बिहार लाया जाएगा जहां कल मंगलवार को उन्हें राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। वह बिहार के अररिया से सांसद थे।
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन की खबर सुनते ही उन का पोता मोहम्मद कैफ घर केे लिए निकला और बाइक से अररिया से आ रहा था जहां संतुलन होने के वजह से उसका एक्सीडेंट हो गया। रास्ते पर गिरने के दौरान बगल से गुजर रही ट्रैक्टर उसके ऊपर चढ़ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जवान लड़के की मौत की खबर जैसे ही तस्लीमुद्दीन के परिवार वालों ने सुना उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया तो उनके परिजन ही नहीं पूरे सीमांचल में शोक कायम हो गया।
आपको बताते चलें कि कल चेन्नई के अपोलो अस्पताल में सांसद तस्लीमुद्दीन की निधन हो गई। जिसके बाद उनके पार्थिक शरीर को आज बिहार लाया जाएगा तथा जगह-जगह पर उनके अंतिम दर्शन कराए जाएंगे फिर कल मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम विदाई दी जाएगी। उनके निधन से बिहार के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत कई राजद नेताओं के साथ साथ एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान ने भी शोक जताया है। ऐसा कहा जा रहा है कि तस्लीमुद्दीन का पार्थिव शरीर आज सोमवार की सुबह चेन्नई एयरपोर्ट से स्पाइसजेट विमान द्वारा बागडोगरा एयरपोर्ट 2 बजे दिन में पहुंचेगा जहां से शाम 3.30 बजे उनके शव को किशनगंज निवास पर आधा घंटा के लिये रखा जाएगा फिर शाम 6.15 बजे गुलाब बाग पहुंचेगा और अररिया अपने निवास पर एक घंटा ठहर कर सिसौना के लिए प्रस्थान कर जायेगा।वही मंगलवार को नमाज़ के बाद उन्हें ज़ोहर गांव के ही क़ब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ सुपर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा।