लो बजट हैचबैक में ऑटोमैटिक सेगमेंट की सबसे पहली कार मारुति सुजुकी सिलेरियो थी। मारुति की ये का मार्केट में सफल भी रही।
ऑटो डेस्क। लो बजट हैचबैक में ऑटोमैटिक सेगमेंट की सबसे पहली कार मारुति सुजुकी सिलेरियो थी। मारुति की ये का मार्केट में सफल भी रही। यही वजह है कि कंपनी ने इसके नेक्स्ट मॉडल Celerio X लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने अन्य मॉडल को भी AMT फीचर्स के साथ लॉन्च किया। वैसे, सिलेरियो का इंटीरियर काफी स्टाइलिश है। साथ ही, इसमें बूट स्पेस भी काफी है।
ऑटो डेस्क। लो बजट हैचबैक में ऑटोमैटिक सेगमेंट की सबसे पहली कार मारुति सुजुकी सिलेरियो थी। मारुति की ये का मार्केट में सफल भी रही। यही वजह है कि कंपनी ने इसके नेक्स्ट मॉडल Celerio X लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने अन्य मॉडल को भी AMT फीचर्स के साथ लॉन्च किया। वैसे, सिलेरियो का इंटीरियर काफी स्टाइलिश है। साथ ही, इसमें बूट स्पेस भी काफी है।
– कार में 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसमें 5 सीटर के साथ बैक में 235 लीटर का बूट स्पेस दिया है।
– इसमें इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग दी है। वहीं टायर साइज 165/70R14 है।
– इंट्रीग्रेटेड ऑडियो सिस्टम दिया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। वहीं, स्टीयरिंग से ऑडियो कंट्रोल कर सकते हैं।
– सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स दिए हैं। साथ ही, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी मिलता है।