मनोरंजन

सलमान की ‘टाइगर जिंदा है’ ने ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड, कमाई जान कर हो जायेंगे हैरान

मुंबई : ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन से ही साल की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर साबित हुई सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ इस साल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे कीर्तिमान ध्वस्त करने की ओर है। फिल्म की धुआंधार कमाई जारी है। पहले ही दिन से फिल्म साल की बड़ी फिल्मों को पछाड़ती नजर आ रही है। वीकेंड में 115 करोड़ की कमाई दर्ज करवाने के बाद फिल्म ने सोमवार को भी धमाकेदार कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया। ट्रेड मैग्जीन और फोर्ब्स ने चार दिन में 154 करोड़ रुपये कलेक्शन का अनुमान लगाया था। बता दें फिल्म ने सोमवार को 36.54 करोड़ की कमाई का आंकड़ा दर्ज करवाया है। इस तरह फिल्म ने चार दिनों में 151.47 करोड़ रु की कमाई कर ली है।

साल की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर रही ‘गोलमाल अगेन’ का रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है ने सोमवार को भी शानदार कलेक्शन निकाला। फिल्म ट्रेड मैग्जीन सुपर सिनेमा और फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को क्रिसमस के मौके पर फिल्म ने 39.5 करोड़ रुपये कमाई की है। ये आंकड़ा बॉलीवुड फिल्मों की सोमवार कलेक्शन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अगर ये सही हुए तो सलमान की फिल्म की चार दिन में कुल कमाई का आंकड़ा करीब 154 करोड़ रु होने वाली है, यानी चार दिन में ही पूरी लागत वसूल।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श  ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़ों को शेयर किया है। 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अब तक फिल्म की कमाई को लेकर कई ट्वीट किए हैं। इसके मुताबिक़ शुक्रवार को फिल्म की कमाई 34.10 करोड़ रुपये, शनिवार को 35.30 करोड़ रु, रविवार को 45.53 करोड़ रुपये रही। फिल्म की तीन दिन में 114.93 करोड़ रुपये की कमाई हो गई है।

चार दिन में दर्जनों रिकॉर्ड

देश विदेश के सिनेमाघरों में इस फिल्म के लिए फैन्स के क्रेज को देखकर यही लग रहा है कि दर्शकों को किसी और फिल्म नहीं बल्कि साल भर में इसी फिल्म का इंतजार था। शायद इसलिए फैन्स की बदौलत सलमान बॉक्स ऑफिस के भी सरताज बन गए हैं। रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक टाइगर जिंदा है ने बना लिए हैं ये रिकॉर्ड –

1. पहले दिन फिल्म ने 33.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह पहले ही दिन से टाइगर जिंदा है ने साल का सबसे बड़ा ओपनिंग रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये फिल्म साल 2017 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने साल की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर का रिकॉर्ड फिल्म गोलमाल अगेन के नाम रहा था इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 30.14 करोड़ था। हालांकि बेस्ट ओपनिंग का रिकॉर्ड बाहुबली 2 के नाम था, लेकिन उसे शुद्ध बॉलीवुड फिल्म नहीं माना जा रहा है।

2. टाइगर जिंदा है साल 2017 की फर्स्ट वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई। हालांकि बाहुबली 2 रिकॉर्ड पर टॉप पर है(हिन्दी डब्ड वर्जन है)। बाहुबली 2 ने पहले वीकेंड पर 127 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। टाइगर जिंदा है ने रिलीज के पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।

3. बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सलमान खान की ये 12वीं फिल्म है।

4. फर्स्ट वीकेंड पर 115 करोड़ की कमाई की कामयाबी के साथ सलमान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे एक्टर बन गए हैं जिनकी सबसे ज्यादा फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं।

5. यही नहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि टाइगर जिंदा है ने सलमान की ही कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। तरण आदर्श ने ट्वीट में लिखा, ‘इस फिल्म ने बजरंगी भाईजान (शुक्रवार से रवि‍वार-102.60), सुल्तान ( बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार-105.53) और ट्यूबलाइट (शुक्रवार से रवि‍वार-64.77) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *