सरायकेला-खरसावाँ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2019 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद

सरायकेला-खरसावाँ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2019 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद


सरायकेला-खरसावाँ पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सरायकेला थाना क्षेत्र के हाथीमारा गांव के पास एक नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2019 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) सरायकेला के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में टीम ने जंगल के बीच स्थित कृष्णा हेस्सा के घर के पास चल रही अवैध फैक्ट्री को घेराबंदी कर पकड़ा।

बरामदगी में शामिल
विभिन्न ब्रांड जैसे Mc Dowel, Royal Stag, Iconic White, King Gold, Royal Challenger के कुल 2019 लीटर शराब, ढेरों खाली बोतलें, कैप, स्टीकर और शराब निर्माण में उपयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जानकारी मिली है। इस संबंध में सरायकेला थाना कांड संख्या 101/2025 दर्ज कर आगे की जांच जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *