बोर्डिंग स्कूल सफायर इंटरनेशनल में चार फरवरी 2016 की रात वहां के सातवीं के छात्र विनय महतो की हत्या कर दी गई थी।
रांची।सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो मर्डर केस में जुवेनाइल कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में आरोपी दोनों नाबालिगों को बरी कर दिया है। बुधवार को इस मामले की सुनवाई पूरी कर ली गई थी। दोनों नाबालिग आरोपी शिक्षिका नाजिया के बच्चे हैं। विनय के पिता ने स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ सहपाठियों पर भी केस दर्ज कराया था।
4 फरवरी 2016 की रात हुई थी हत्या
राजधानी के सबसे महंगे बोर्डिंग स्कूल सफायर इंटरनेशनल में चार फरवरी 2016 की रात वहां के सातवीं के छात्र विनय महतो की हत्या कर दी गई थी। विनय के पिता मनबहाल महतो को सुबह 3.30 बजे फोन पर बेटे के बीमार होने की सूचना दी गई। बताया गया कि विनय की तबीयत बिगड़ गई है और उसे गुरुनानक अस्पताल भेजा गया है। बाद में बताया गया कि उसे रिम्स भेज दिया गया है। जब मनबहाल महतो रिम्स पहुंचे, तो विनय स्ट्रेचर पर मृत पड़ा था। उसको अकेले छोड़ स्कूल के टीचर अौर स्टाफ वहां से भाग चुके थे।
विनय के पिता ने दर्ज कराया था केस
इस मामले में मनबहाल महतो ने तुपुदाना ओपी में स्कूल प्रबंधक व सहपाठियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। इस मामले में जांच करते हुए रांची पुलिस ने स्कूल की महिला टीचर नाजिया हुसैन, उसके पति आरिफ अली व उनके दो नाबालिग बच्चों को दोषी बताते हुए जेल भेज दिया था। आनन-फानन में उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई।