नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जड़कर न सिर्फ अपनी टीम को संकट से निकाला बल्कि, एक नए रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम लिख दिया। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन साहसिक पारी खेलकर कोहली ने भारतीय पारी को संभाला।
दूसरे दिन ही भारत ने अपने पांच विकेट गंवा दिए। ऐसे में एक छोर पर कप्तान विराट कोहली ने मोर्चा संभाले रखा। दिन का खेल जब खत्म हुआ तो वह 85 रन पर पहुंच चुके थे। तीसरे दिन उन्होंने उम्मीद के मुताबिक अपने खाते में 15 रन जोड़कर अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक पूरा किया।
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने वाले खिलाड़ी तो विराट पहले ही बन चुके हैं, लेकिन अफ्रीकी धरती पर पिछले 25 साल में वह ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने वहां दो शतक लगाए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम है।
सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में कुल 5 शतक लगाए। कोहली ने इससे पहले 2013 के दौरे में दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाया था। उस समय उन्होंने 119 रनों की पारी खेली थी।
सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के एक दौरे को छोड़कर सभी दौरों में शतक लगाए हैं। सिर्फ 2006 के दौरे में उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला था। उसके अलावा सचिन ने हर दौरे में शतक लगाए।
सचिन ने पहला शतक 1992 में अफ्रीका दौरे में लगाया था। उसके बाद 1997 में, 2001 में और 2010 में उन्होंने 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी। 2011 में अपने अंतिम दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गए सचिन ने 146 रनों की पारी खेली थी।
इससे पहले विराट ने दूसरे टेस्ट मैच में एक छोर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को बड़े संकट से निकाला। उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज उनके साथ नहीं टिक सका। उनका साथ कुछ हद तक मुरली विजय ने निभाया, लेकिन वह भी 46 रन बनाकर आउट हो गए।