सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा: उमरा यात्रियों से भरी बस डीज़ल टैंकर से टकराई, 42 भारतीयों की मौत
सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना ने दुनिया को हिला दिया। मक्का से मदीना जा रही एक यात्री बस डीज़ल टैंकर से भिड़ गई, जिसके बाद बस में आग लग गई और कम से कम 42 भारतीय उमरा यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतनी भयानक थी कि बचावकर्मियों को शवों की पहचान करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
हैदराबाद और तेलंगाना के यात्री थे बस में
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों में अधिकतर हैदराबाद और तेलंगाना के रहने वाले थे। बस में सवार 42 मृतकों में
- 20 महिलाएं
- 11 बच्चे
शामिल होने की पुष्टि हुई है। कई अन्य यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिन्हें मदीना के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
रात 1:30 बजे हुआ भीषण हादसा
दुर्घटना भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे सऊदी के मुफर्राहत क्षेत्र में हुई। यात्रियों ने मक्का में उमरा की सभी रस्में पूरी कर ली थीं और वे मदीना की ओर रवाना हुए थे कि तभी सामने से आ रहे डीज़ल टैंकर से बस की तेज़ टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में आग तेजी से फैल गई, जिससे यात्री बाहर निकल भी नहीं सके।
राहत-बचाव में कई घंटे लगे
हादसे की सूचना मिलते ही सऊदी सिविल डिफेंस और रेड क्रेसेंट की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि राहत कार्य में कई घंटे लग गए। कई शव पूरी तरह जल चुके थे, जिससे पहचान की प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण हो गई है।
भारतीय दूतावास ने जारी की हेल्पलाइन
रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और पीड़ित परिवारों से संपर्क बनाए रखने की अपील की है। दूतावास के अधिकारी लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं।
भारत में शोक की लहर
तेलंगाना के कई जिलों में मातम पसरा है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार पीड़ितों के परिवारों की हर संभव सहायता करेगी।


