श्रावणी मेले का पहला दिन लाखों श्रद्धालुओं ने चढ़ाया जल
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू हो गया है। लाखों श्रद्धालु ने बाबा भोलेनाथ पर चढ़ना जल , देवनागरी बोल बम के नर से गूंज उठी।
आज सुबह से ही बासुकीनाथ शिवगंगा तट पर जल चढ़ाने के लिए कांवरियों की कतार लगी रही।
कांवरियों को क्यू कॉम्प्लेक्स से मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है। सावन का पूरा महीना बिना किसी बाधा के संपन्न हो, इसके लिए पंडा समाज ने आज बाबा भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। सावन माह के पहले दिन बाबा बासुकीनाथ का फौजदारी दरबार भगवाधारी कांवरिया शिवभक्तों से गुलजार हो गया है।
