बिग बॉस से मशहूर होने वाली अर्शी खान अक्सर अपने बयानों और डांस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं । इसके अलावा अर्शी किसी ना किसी पार्टी या स्टेज शो में भी नजर आती हैं । इस बार वो राजीव खंडेलवाल के टॉक शो जज्बात में पहुंची ।

यहां अर्शी ने अपनी पर्सनल लाइफ और करियर के बारे में काफी बातें शेयर कीं । इतना ही नहीं यहां उन्होंने एक ऐसे सच का भी खुलासा किया जिसकी वजह से उनकी खूब बदनामी हुई थी । साल 2015 में अर्शी ने क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर कुछ आरोप लगाए थे ।
जब राजीव ने अर्शी से अफरीदी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया, ‘शाहिद अफरीदी के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है । मैं उनकी इज्जत करती हूं और वो अच्छे इंसान हैं । मेरा ट्वीट करना एक गलती थी । ऐसी बातों पर खुलकर बात नहीं करनी चाहिए ।’

इस मामले पर कभी शाहिद ने कोई बयान नहीं दिया था । हाल ही में अर्शी खान, सपना चौधरी और राखी सावंत के साथ डांस करती नजर आई थीं । एक फंक्शन के दौरान तीनों ने जमकर नाचा था । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था ।
