मुंबई- शाहरुख़ खान ने बॉलीवुड में भले ही 25 साल तक काम कर लिया हो लेकिन वो मानते हैं कि न तो उनमें अच्छी स्क्रिप्ट या कहानी को समझने की कमी है।
मुंबई में अपने फिल्म इत्तेफ़ाक से जुड़े एक इवेंट में बतौर को-प्रोड्यूसर शरीक हुए शाहरुख़ खान ने कहा कि उन्हें सही मायनों में अब तक कहानी चुनने की समझ नहीं है और इसी कारण उन्होंने कई बार बिना कहानी सुने ही फिल्में साइन कर दी हैं। शाहरुख़ ने बताया कि करण जौहर की ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ की कहानी भी उन्हें समझ में नहीं आई थी लेकिन उन्होंने साइन कर ली। के3जी की कहानी तो उन्होंने सुनी ही नहीं थी। इस मौके पर शाहरुख़ ने मीडिया की चुटकी लेते हुए ये भी कहा कि आपके लिए ये बहुत ही अच्छी हेडलाइन भी हो सकती है कि शाहरुख़ खान को स्क्रिप्ट की समझ नहीं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म इत्तेफ़ाक इसी हफ़्ते रिलीज़ हो रही है। राजेश खन्ना की सत्तर के दशक में आई इसी नाम की फिल्म के रीमेक को करण जौहर और शाहरुख़ खान की कंपनियां प्रोड्यूस कर रही हैं।
किंग खान इन दिनों आनंद एल राय की फिल्म में बिज़ी हैं , जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं।