नई दिल्ली (टेक न्यूज)। शाओमी ने 31 मई को ‘Mi बैंड 3’ के साथ स्मार्टवॉच की दुनिया में कदम रखा था। इसमें ओलेड स्क्रीन, पावर बैटरी और आकर्षक डिजाइन जैसे फीचर दिये गये थे ताकि यह कस्टमर्स को अपनी ओर खींच सके। शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट वान्ग जियांग ने ट्विटर पर बताया कि महज 17 दिनों में ‘Mi बैंड 3 रिस्टबैंड’ की शिपमेंट 10 लाख पहुंच गई है।
‘Mi बैंड 3’ की कीमत करीब 25 डॉलर है और शुरुआत में इसे सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया था। फिलहाल यह और दो रंगों फाइअरी ऑरेंज, डीप सी ब्लू में विकल्प के तौर पर मौजूद है।