छत्तीसगढ़ के भिलाई में घरेलू विवाद के चलते एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. इस घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गई. जबकि वहां मौजूद एक चश्मदीद ने महिला को बचा लिया. पुलिस ने कुएं में कूदने वाली महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. फ़िलहाल वो महिला अस्पताल में भर्ती है.
दिल दहला देने वाली यह घटना भिलाइ के नंदनी थाना क्षेत्र की है. जहां ग्राम देवुरझार गांव के कुएं में छलांग लगाने वाली महिला ललिता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लेकिन उसके शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं. वो इस वक्त गहरे सदमे में है. उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जबकि उसके दोनों छोटे बच्चों की मौत हो गई. जिनकी लाशें भी निकाली गई हैं.
मरने वाले बच्चों की पहचान 4 साल की भावना और दूसरी 2 साल की तेजस्वी के रूप में हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. बताया जाता है कि सेवकराम अपने पत्नी ललिता धृतलहरे और दो बच्चों के साथ गांव में रहता है. लेकिन वो आदतन शराबी है. शराब पीने के बाद अक्सर वो अपनी पत्नी के साथ लड़ाई करता था.
जानकारी के मुताबिक घटना से एक डेढ़ घंटे पहले भी रोजाना की तरह पति-पत्नी के बीच तू-तू मैं-मैं हुई थी. पुलिस को दिए गए बयान में स्थानीय निवासी गुरुदास ने बताया कि घटना से कुछ वक्त पहले सेवकराम और उसकी पत्नी ललिता के बीच शराब के पैसों को लेकर वाद विवाद हुआ था.
इसी विवाद के चलते ही ललिता अपने दोनों बच्चो के साथ कुएं में कूद गई. उधर, सेवकराम का नशा अभी भी नहीं टूटा है. हालांकि की घटना के वक्त वो घर में मौजद नहीं था. हादसे के करीब तीन घंटे बाद जब वो घर वापस लौटा तब उसे घटना की जानकारी मिली. पुलिस उसके पूरी तरह से होश में आने का इंतजार कर रही है.
फ़िलहाल पुलिस ने प्राथमिक सबूतों और बयानों के आधार पर ललिता धृतलहरे के खिलाफ अपने दोनों बच्चों की जान लेने के आरोप में आईपीसी की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. उसके ठीक होते ही पुलिस उसे हिरासत में ले लेगी.