जेडीयू के बागी नेता शरद यादव ने अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए ‘सांझी विरासत बचाओ सम्मेलन’ बुलाया । इस सम्मेलन में कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल शामिल हुए। सम्मेलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और सत्तारूढ़ दल बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सम्मेलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी, आरएलडी महासचिव जयंत चौधरी, सीपीआई सांसद डी राजा, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, समाजवादी पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई दलों के नेता शामिल हुए।
प्रधानमंत्री चाहते हैं ‘स्वच्छ भारत’, हम चाहते हैं ‘सच भारत’ : राहुल गांधी
जेडीयू के असंतुष्ट नेता शरद यादव द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में भाग लेते हुए राहुल ने बीजेपी पर 2014 के आम चुनावों में लोगों से किये गये वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि बीजेपी विदेशों में रखे काले धन को वापस लाने और युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने के वादे पूरे करने में नाकाम रही है । उन्होंने सरकार के प्रमुख कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश में उपलब्ध अधिकतर उत्पाद ‘मेड इन चाइना’ है। मोदी जी कहते हैं कि वह स्वच्छ भारत बनाना चाहते हैं लेकिन हम सच भारत चाहते हैं । वह जहां भी जाते हैं झूठ बोलते हैं। अगर हम मिल के लड़ गए तो ये दिखाई नहीं देंगे । जब तक इन्होंने (RSS) हिंदुस्तान में राज नहीं किया तब तक झंडे को सैल्यूट नहीं मारा ।
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष
‘जनता के सामने हिटलर टिक नहीं सकते’
जेडीयू से असंतुष्ट नेता शरद यादव ने कहा कि पार्टी के फैसले पर मेरे बागी रुख को देखकर लोगों को लगा कि मेरा कद छंट जाएगा । उन्होंने कहा, ‘लोगों को चिंता थी कि कहीं मैं खिसक ना जाऊं, मंत्री से संत्री ना बन जाऊं ।’ यादव ने सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हिंदुस्तान और विश्व की जनता खड़ी हो जाती है तो कोई हिटलर भी उस से जीत नहीं सकता। शरद यादव के इस कार्यक्रम को सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ गठबंधन करने के फैसले के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।
नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने कहा, “भारत को बाहर से खतरा नहीं है, चीन और पाकिस्तान कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं, खतरा अंदर से है”
राहुल गांधी ने कहा कि संघ के लोग जानते हैं कि ये चुनाव नहीं जीत सकते हैं इसलिए हर जगह अपने लोगों को डाल रहे हैं । उन्होंने कहा कि हम लोगों को इनके खिलाफ एक साथ होकर लड़ना है ।
इन नेताओं को दिया गया था निमंत्रण
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (कांग्रेस)
राहुल गांधी (कांग्रेस)
गुलाम नबी आजाद (कांग्रेस)
अहमद पटेल (कांग्रेस)
सीताराम येचुरी (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी)
अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी)
रामगोपाल यादव (समाजवादी पार्टी)
नरेश अग्रवाल (समाजवादी पार्टी)
मनोज झा (आरजेडी)
फारुक अब्दुल्ला (नेशनल कांफ्रेंस)
बाबू लाल मरांडी (झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री)
देशहित में है सम्मेलन: यादव
शरद यादव ने संवाददाताओं से कहा, विपक्ष से बमुश्किल ऐसा कोई होगा जो इसमें नहीं आयेगा । उन्होंने नीतीश के बीजेपी के साथ गठजोड़ किये जाने के फैसले पर अपनी असहमति से जुड़े सवालों के जवाब नहीं दिए। जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आयोजन के लिये फैसला हफ्तों पहले लिया गया, जब उनकी पार्टी विपक्षी समूह का हिस्सा थी। शरद यादव ने कहा, साझा विरासत बचाओ सम्मेलन ‘ किसी के खिलाफ नहीं बल्कि देशहित में है. यह देश के 125 करोड़ लोगों के हित में है।
इस बीच जदयू ने कहा है कि शरद यादव को दागी नेताओं के साथ नहीं जाना चाहिए। जेडीयू ने शरद यादव को राज्यसभा में अपने संसदीय दल के नेता के पद से हटा दिया है । शरद यादव के साथ राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी को भी पार्टी ने संसदीय दल से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा पार्टी ने अरुण श्रीवास्तव को भी महासचिव के पद से हटा दिया है।