जिले के चाकुलिया शहर में शरणार्थी बनकर जीवन बसर करने वाले भाजपाई पंचायत प्रतिनिधि अगले सप्ताह पश्चिम बंगाल रवाना होंगे। तृणमूल कांग्रेस सरकार ने झाड़ग्राम जिले में 27 और 28 अगस्त को निकाय बोर्ड के गठन के लिए मतदान कराने की घोषणा की है। कड़ी सुरक्षा के बीच भाजपा नेता इन्हें मतदान कराने के लिए वहां लेकर जाएंगे। पंचायत प्रतिनिधियों के साथ चाकुलिया में डटे झाड़ग्राम जिला भाजपा के महामंत्री संजीत महतो ने बताया कि पश्चिम बंगाल प्रशासन ने झाड़ग्राम जिले में बोर्ड गठन के लिए तारीख तय कर दी है। इससे पूर्व 25 अगस्त को पश्चिम बंगाल भाजपा के कई वरिष्ठ नेता चाकुलिया आएंगे। शरणार्थियों को कड़ी सुरक्षा के बीच वहां ले जाने की रणनीति बनेगी।
उन्होंने कहा कि तब तक सभी पंचायत प्रतिनिधियों को चाकुलिया में ही रहना पड़ेगा। बोर्ड गठन की निर्धारित तिथि के दिन सुबह यहां से प्रतिनिधि अपने-अपने मुख्यालय के लिए निकलेंगे। वहां पहुंच कर बोर्ड गठन के लिए मतदान करेंगे। उधर, पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि वे किसी सूरत में तृणमूल कांग्रेस की लालच में नहीं आएंगे। न ही तृणमूल में शामिल होंगे। इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। निकाय बोर्ड गठन के साथ ही उन्हें शरणार्थी जीवन से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने पश्चिम बंगाल प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार और जिला प्रशासन के कथित धमकी के कारण झाड़ग्राम जिले के 200 निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि सपरिवार चाकुलिया और उसके आसपास के शहरों में विगत एक माह से शरण लिए हुए हैं।