देश बिहार

साइंस कॉलेज और बापू सभागार में साथ-साथ हो रही पीएम के कार्यक्रम की तैयारी

पटना- पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कहां शिरकत करेंगे, इसे लेकर संशय बरकरार है। 14 अक्टूबर के कार्यक्रम के लिए साइंस कॉलेज के साथ-साथ सम्राट अशोक कन्वेंशन परिसर स्थित बापू स्मारक में भी तैयारी की जा रही है। प्राथमिकता साइंस कॉलेज परिसर को दिया जा रहा है। विकल्प के तौर बापू सभागार भी तैयार रहेगा। विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के अनुसार मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा मानक के मद्देनजर अधिकतम 3000 लोग ही साइंस कॉलेज मैदान में बैठ सकते हैं। इससे अधिक लोगों को किसी भी स्थिति में अनुमति नहीं दी जाएगी। जबकि बापू सभागार में 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। कुलपति डॉ. रासबिहारी प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्रों, शिक्षकों और कर्मियों में जबरदस्त उत्साह है। हर कोई ऐतिहासिक पल का गवाह बनना चाहता है। ऐसी स्थिति में तीन हजार का आंकड़ा कम पड़ रहा है।

छोटा पड़ गया साइंस कॉलेज का ग्राउंड

पटना विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में सबसे बड़ा मैदान साइंस कॉलेज का ही है। लेकिन, प्रधानमंत्री के सुरक्षा मानक के अनुसार यह छोटा साबित हो रहा है। ब्लू बुक के अनुसार मंच के आगे और पीछे 200 फीट का स्थान खाली होना चाहिए। इसके साथ पंडाल बाएं और दाएं कम से कम 100 फीट और आगे 200 फीट का स्पेस होना चाहिए। इसके अनुसार साइंस के दो तिहाई भाग में किसी तरह का अस्थाई निर्माण नहीं हो सकता। साइंस कॉलेज के पूर्वी भाग पेड़ और झाड़ी भी स्पेश कम कर रही है।

साइंस कॉलेज में नजर नहीं आएगी झाड़ी

प्रधानमंत्री की सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए साइंस कॉलेज परिसर में कहीं भी झाड़ी नहीं दिखनी चाहिए। इसे साफ करने में विश्वविद्यालय प्रशासन के मजदूर और नगर निगम के कर्मी दिन-रात एक किए हुए हैं। 10 अक्टूबर तक सभी कार्य पूरे कर लेने है। नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि एक भी भवन नहीं है, जिसमें बड़े-बड़े पौधे उगे हुए नहीं हों। शुक्रवार तक 30 ट्रैक्टर से अधिक कूड़ा फेंका जा चुका है। 100 ट्रैक्टर के आसपास कूड़ा और निकलेगा।

सभी भवनों को दुरुस्त करने का निर्णय

वीसी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी प्राचार्य, डीन, विभागाध्यक्ष, निदेशक और पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें विश्वविद्यालय के सभी भवनों को दुरुस्त और रंग-रोगन करने का निर्णय लिया गया। शनिवार से दिन-रात दरभंगा हाउस, पटना कॉलेज सहित सभी भवनों को साफ करने का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी हर दिन साइंस कॉलेज का भ्रमण करेंगे। कमी और सुझाव से कुलपति को अवगत कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *