नई दिल्ली : व्हाट्सएप ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर अपने नए व्हाट्सएप बिजनेस एप को सिलेक्टेट मार्केट में लॉन्च किया था। वहीं, कहा जा रहा है कि बिजनेस एप को भारत और ब्राजील मार्केट में पेश किया जाएगा।
हालांकि, कंपनी ने इन दो क्षेत्रों के लिए आधिकारिक तौर पर एप लॉन्च की जानकारी नहीं दी है। ब्लॉग पोस्ट में सिर्फ यह बताया गया है कि इन दो देशों के लिए अगले कुछ हफ्तों में इस सर्विस को रोलआउट किया जाएगा।
व्हाट्सएप ने इस बात की पुष्टि की है कि इस नए एप को आधिकारिक तौर पर भारत में छोटे और मध्यम बिजनेसेस के लिए इस हफ्ते रोलआउट कर दिया जाएगा। व्हाट्सएप की ओर से बताया गया है कि भारत एप के लिए सबसे बड़ी मार्केट है।
कंपनी का कहना है 18 जनवरी से गूगल प्ले स्टोर पर यह एप Indonesia, Italy, Mexico, the U.K. और U.S. में फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गया है। वहीं, आने वाले हफ्ते में इस एप को पूरी दुनिया (भारत समेत) रोलआउट किया जाएगा।
व्हाट्सएप बिजनेस एप उपलब्ध होने के साथ ही छोटी कंपनियों अपने व्हाट्सएप बिजनेस प्रोफाइल पर बिजनेस डिटेल, ईमेल, एड्रेस और वेबसाइट जैसी जानकारियों को सेट कर सकते हैं।
व्हाट्सएप का कहना है कि जब लोग किसी बिजनेसेस से बात कर रहे हैं, तो उन्हें पता होगा, क्योंकि इन अकाउंट को “बिजनेस अकाउंट्स” के रूप में लिस्ट किया जाएगा। कुछ समय बाद इन अकाउंट को फोन नंबर के साथ वेरिफाई कर “Confirmed Account” बना दिया जाएगा।
अगर आप व्हाट्सएप बिजनेस एप के बारे में जानना चाहते है, तो आप www.whatsapp.com/business/ पर जा कर इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी ले सकते हैं।