नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पोस्टपेड और प्रीपेड सेक्टर में चल रही टैरिफ वॉर के बीच देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने रेड पोस्टपेड ग्राहकों को एक खास तोहफा दिया है। कंपनी ने एक स्मार्ट फीचर पेश किया है जिसमें सबसे कम बिल की गारंटी दी जा रही है। आपको बता दें कि अभी तक किसी भी कंपनी ने ऐसा फीचर पेश नहीं किया है।
जानें इस फीचर के बारे में:
वोडाफोन की वेबसाइट के मुताबिक, नया गारंटी फीचर यूजर के मासिक यूसेज को चेक करेगा और अपने सबसे बेस्ट रेड प्लान से कंपेयर करेगा। अगर वोडाफोन को किसी यूजर का प्लान उसके यूसेज से ज्यादा लगता है तो कंपनी उस अंतर को यूजर के अगले बिल में सेविंग के तौर पर एड कर देगी। वोडाफोन ने कहा कि यह सेवा यूजर को बिना प्लान बदलें दी जाएगी। इसके लिए यूजर को MyVodafone एप या वोडाफोन की वेबसाइट पर जाकर बिल गारंटी फीचर को एक्टिव करना होगा।
वोडाफोन रेड प्लान्स के नियम व शर्तों के मुताबिक, बिल गारंटी पैक बिल जनरेट होने के बाद यूजर के मासिक यूसेज का विश्लेषण करता है और अगर उनका बिल वॉयस/डाटा/एसएमएस चार्ज के हिसाब से ज्यादा है तो उसे अगले महीने की बिलिंग साइकल में सेविंग के तौर पर क्रेडिट कर देता है यह सर्विस 399 रुपये से ज्यादा के प्लान्स पर उपलब्ध है। यह भी बताया गया है कि अगर यूजर की कोई सेविंग जनरेट होती है तो वो यूजर के अकाउंट को बिल जनरेट होने के 7 दिनों के अंदर क्रेडिट कर दी जाएगी। इसके बाद यूजर का जो भी बिल जनरेट होगा उसमें से बिल गारंटी सेविंग के अमाउंट को घटा दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह ऑफर बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में उपलब्ध नहीं है।
जानें कंपनी का क्या है कहना:
कंपनी के एसोसिएट डायरेक्टर (कंज्यूमर बिजनेस) अवनीश खोसला ने कहा, “ग्राहकों के लिए वोडाफोन के नए रेड पोस्टपेड प्लान्स लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रही है, जो उनकी एंटरटेनमेंट, ट्रैवल और स्मार्टफोन संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करेंगे। कॉम्पलीमेंटरी मोबाइल इंश्योरेंस, सबसे कम बिल की गारंटी जैसे ऑफर्स ये दिखाते हैं कि वोडाफोन अपनी हर पहल में उपभोक्ताओं को ही प्राथमिकता देता है।”
एयरटेल और जियो भी पेश कर सकते हैं ये ऑफर:
प्राइस और डाटा वॉर की जंग में टेलिकॉम कंपनी एक दूसरे को पीछे छोड़ने के लिए कई तरह के प्लान्स और ऑफर्स पेश कर रही हैं। अब जब वोडाफोन ने गारंटी फीचर को पेश कर एक नई शुरूआत की है। तो माना जा रहा है कि एयरटेल और जियो भी इस तरह का फीचर जल्द लॉन्च कर सकती हैं। हालांकि, इन दोनों कंपनियों की तरफ से इसके लिए कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।