करीना कपूर और सोनम कपूर की एक जून को रिलीज होने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग पाकिस्तान में बैन हो गई है. पाकिस्तान के सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेन्सर (CBFC) ने यह फैसला लिया है.
पाकिस्तान के सेन्सर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में अभद्र भाषा और आपत्तिजनक बोल्ड डायलॉग का प्रयोग किया गया है. इस कारण से इसे बैन किया जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड के किसी सदस्य ने बैन के फैसले पर आपत्ति नहीं जताई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म का कंटेंट देखा तो उन्होंने फिल्म रिलीज करने का अपना आवेदन वापस ले लिया.
नाइट क्लब में करीना-सोनम का गर्ल गैंग, देखें Veere Veere वीडियो
वीरे दी वेडिंग को शशांक घोष ने निर्देशित किया है. फिल्म में करीना कपूर खान, सोनम कपूर और शिखा तलसानिया जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं.
वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर लॉन्च, शराब पीकर गाली दे रही हैं सोनम कपूर
करीना और सोनम इस फिल्म के बचाव में बोल चुकी हैं. उनका कहना है कि फिल्म में वही सब दिखाया गया है, जो हमारी निजी जिंदगी में होता है. बकौल करीना, लोगों ने ट्रेलर की सराहना की है, क्योंकि फिल्म की भाषा बहुत अलग है. यह एक प्रगतिशील फिल्म है.