कारोबार

वीडियोकॉन लोन विवाद: जांच शुरू होने के बाद छुट्टी पर गईं चंदा कोचर

वीडियोकॉन लोन विवाद में फंसी आईसीआईसीआई बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चंदा कोचर छुट्टी पर चली गई हैं. अपने ख‍िलाफ स्वतंत्र जांच शुरू होने के दो दिन बाद कोचर छुट्टी पर गई हैं.

न्यूज डेली मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक चंदा कोचर ने छुट्टी पर जाने का फैसला बैंक बोर्ड के सुझाव के बाद लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक बैंक बोर्ड के कई सदस्यों ने चंदा कोचर को छुट्टी पर जाने का सुझाव दिया.

चंदा कोचर के छुट्टी पर जाने की खबर आने के बाद आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. फिलहाल निफ्टी  पर बैंक के शेयर 3 फीसदी तक ऊपर चढ़े हैं.

बैंक ने उन खबरों का भी खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि बोर्ड ने एक पैनल का गठन किया है, जो चंदा कोचर की जगह लेने वाले की तलाश करेगा. रिपोर्ट ने आईसीआईसीआई बैंक के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है, ”चंदा कोचर अपनी सालाना छुट्टी पर हैं. ये छुट्टियां पहले से ही तय थीं.”

बता दें कि इस मामले में बुधवार को बैंक ने उनके खिलाफ स्वतंत्र रूप से आंतरिक जांच शुरू कर दी है. आईसीआईसीआई बैंक ने बुधवार को बताया कि बैंक की सीईओ के खिलाफ लगे आरोपों की स्वतंत्र जांच कराने का फैसला किया गया है.  

बैंक बोर्ड ने इस सिलसिले में जांच समिति का गठन करने का फैसला किया है, जिसकी अध्यक्षता एक स्वतंत्र शख्स करेगा. समिति यह जांच करेगी की कर्ज देने के मामले में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है या नहीं.

बैंक बोर्ड का कहना है कि उसकी ऑडिट समिति कार्रवाई को लेकर आगे फैसला करेगी. ऑडिट कमेटी ही जांच समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति करेगी.

इसके साथ ही यह कमेटी जांच समिति को मामले की पड़ताल के दौरान उसकी कानूनी और पेशेवर सहयोग को लेकर मदद भी करेगी. बता दें कि चंदा कोचर पर वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देने के मामले में अनियम‍ितता बरतने का आरोप लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *