breaking news दुनिया देश

विश्व हिंदू कांग्रेस की अध्यक्षता करेंगी भारतवंशी अमेरिकी सांसद तुलसी गेबार्ड

वाशिंगटन। अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गेबार्ड अगले साल शिकागो में होने वाले विश्व हिंदू कांग्रेस (डब्ल्यूएचसी) की अध्यक्षता करेंगी। विश्व हिंदू फाउंडेशन प्रत्येक चार साल के अंतराल पर इसका आयोजन करवाता है। यह दुनियाभर के हिंदुओं के लिए ऐसा मंच है जहां वे अपने विचारों को साझा कर एक-दूसरे को प्रेरित करते हैं। इसके साथ ही अपने समुदाय के लोगों को से सकारात्मक होकर विश्व के कल्याण के लिए कार्य करने की प्रेरणा भी देते हैं। मालूम हो कि डब्ल्यूएचसी का पहला संस्करण 2014 में दिल्ली में आयोजित किया गया था। इसके चार साल बाद यह सम्मेलन अगले साल 2018 में शिकागो के इलिनॉयस शहर में सात से नौ सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा।

अमेरिका के हवाई द्वीप से तीन बार की डेमोक्रेटिक सांसद तुलसी ने कहा, कि ऐसे समय में जब विश्व नाजुक दौर से गुजर रहा है हमें प्रेम, शांति, आदर और एकता के संदेश की सख्त जरूरत है। मैं आपके साथ (डब्ल्यूएचसी) काम करने के लिए उत्साहित हूं। वहीं डब्ल्यूएचसी के संयोजक अभय अस्थाना ने कहा, कि हमें ऐसे ही निडर, प्रगतिवादी और सैद्धांतिक नेता की तलाश थी जो हिंदू धर्म का भी अनुसरण करता हो। उन्होंने बताया कि गेबार्ड तुलसी इस सम्मेलन की अध्यक्षता करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं। मालूम हो कि नवंबर, 2014 में दिल्ली में आयोजित डब्ल्यूएचसी के पहले सम्मेलन में 53 देशों से आए 1800 लोगों ने हिस्सा लिया था।

अपने संबाेधन में 36 वर्षीय तुलसी ने कहा कि विश्वभर के हिंदू ‘‘एकजुट होंगे, विचार साझा करेंगे और एक दूसरे को प्रेरित करेंगे ताकि हमारे आस पास समुदायों को सकारात्मक तरीके से प्रभावित करने के तरीके खोजे जा सकें।’’ हवाई से तीन बार कांग्रेस की डेमोक्रेटिक सदस्य चुनी गईं तुलसी इस समय हाउस कांग्रेशनल कांग्रेस की सह अध्यक्ष हैं।  एक वीडियो संदेश में तुलसी ने आयोजकों को कहा  कि ‘‘विश्वभर में जो भी हो रहा है, ऐसे में प्यार, शांति, सम्मान एवं एकता के संदेश की सख्त जरूरत है। मैं आपके साथ काम करने और आपसे जल्द मुलाकात करने की इच्छुक हूं। ’’

डब्ल्यूएचसी के सहआयोजक अभय अस्थाना ने कहा कि आयोजन समिति एक प्रतिष्ठित नेता की तलाश कर रही थी जो साहसी, उच्च सिद्धांतों वाला और प्रगतिशील हो व हिंदू धर्म का पालन करता हो। अभय अस्थाना ने कहा, ‘‘निस्संदेह, उनमें (तुलसी में) ये सभी और इससे भी अधिक गुण हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें टीम में शामिल करके उत्साहित हैं और सफल विश्व हिंदू कांग्रेस 2018 के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *