देवघर : विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 18 दानपात्रों को खोला गया। उपायुक्त सह मंदिर प्रशासक के निर्देश पर मंदिर प्रशासन की निगरानी में सुबह साढ़े 11 बजे पुलिस बल की मौजूदगी में दानपात्र खोले जाने की प्रक्रिया पूरी की गई।
दानपात्र खोलने के दौरान पूरी कार्रवाई पारदर्शिता के साथ निर्धारित नियमों के अनुसार की गई। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, मंदिर समिति के पदाधिकारी, कर्मी एवं पुलिस बल तैनात रहे। दानपात्रों से प्राप्त दान की गिनती और रिकॉर्ड तैयार करने का कार्य संबंधित अधिकारियों की देखरेख में किया गया।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई, ताकि प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।


