breaking news ख़बर दुनिया देश बड़ी ख़बरें स्पोर्ट्स

विराट कोहली हताश न हों, दक्षिण अफ्रीका में अपमानित होने वाले बाद में महात्मा कहलाते हैं!

Virat Kohli

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे टेस्ट मैच में भी करारी शिकस्त दी है और इसके साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर उसका कब्जा हो गया है. मैच के चौथे दिन आज दूसरी पारी में अफ्रीका द्वारा दिए गए 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम महज 151 रन पर ढेर हो गई. अफ्रीका की इस जीत की वजह उसके गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा है जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजी को एक बार फिर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. सोशल मीडिया पर इस मैच के हवाले से भारतीय टीम और खासकर बल्लेबाजों की खूब आलोचना हुई है. कप्तान विराट कोहली के खिलाफ भी यहां कई प्रतिक्रियाएं आई हैं. ट्विटर हैंडल @Bees_Kut पर टिप्पणी है, ‘इस सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन बताता है कि सचिन बनना तो आसान है, लेकिन धोनी बनना नहीं.’

दक्षिण अफ्रीका की ओर से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे 21 वर्षीय लुंगी नगीदी ने दूसरी पारी में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा छह विकेट लिए और उनके इस जोरदार प्रदर्शन की चर्चा भी सोशल मीडिया पर है. हिंदी के हिसाब से उनका नाम मजेदार सा है और इसके जिक्र के साथ लोगों ने भारतीय टीम पर तंजभरे अंदाज में निशाना साधा है. संजीव बत्रा का ट्वीट है, ‘दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगीदी ने आज भारतीय बल्लेबाजों को लुंगी डांस करवा दिया…’ शाहिद मस्तान की टिप्पणी है, ‘नाम – भारतीय बल्लेबाज. काम – अनजाने गेंदबाजों को प्रसिद्ध करना.’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की हार पर सोशल मीडिया में आई कुछ और प्रतिक्रियाएं और मीम्स :

एन |‏ @imdhokla

भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा :

राइटर ठाकुर | @IndianWriterV

ट्रंप और किम जोंग उन के टकराव को छोड़िए, दरअसल भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज को बेवजह सबसे ज्यादा भाव दिया गया था.

डॉ अबीहा | @Ahtweeted

पाकिस्तान को बधाई. दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर भारत को हराया.

साज | @SajwarShah

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, दूसरा टेस्ट, पांचवां दिन :

जूमबडा | @zoomphatak

इस बीच बीसीसीआई ने नए प्रायोजक के साथ टीम इंडिया की नई जर्सी रिलीज की है. भारतीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के अपने हालिया प्रदर्शन को इससे पूरी तरह जोड़ सकते हैं.

सुभाशीष धर‏ | @subhashish06

टीम इंडिया को यह ध्यान में रखना चाहिए कि जिन लोगों को दक्षिण अफ्रीका में अपमान झेलना पड़ा है, वे बाद में महात्मा कहलाते हैं.

संजय बीसी | @BcSanjay

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी क्रम :

ऐसी तैसी डेमोक्रेसी | @AisiTaisiDemo

बायीं तरफ – भारतीय क्रिकेट टीम भारत में.
दायीं तरफ – भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका में.

कूल एंड फनी | @CoolFunnyTweet

विराट कोहली अगले मैच में प्रदर्शन सुधारने के लिए घरेलू पिच को दक्षिण अफ्रीका ले जाते हुए :

ब्लैंक | @Abhipz

विराट कोहली और रवि शास्त्री, नरेंद्र मोदी और अमित शाह नहीं जो सब जगह जीत ही जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *